Wed. Nov 6th, 2024

It’s All About Cinema

साउथ के सुपरस्टार Prabhas की नई फिल्म “आदिपुरुष” का फर्स्ट लुक आया सामने

1 min read

साउथ के सुपरस्टार, बाहुबली फिल्म से करोड़ो दिलों पर राज करने वाले एक्टर Prabhas की आने वाली नई फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. फिल्म का नाम आदिपुरुष है और अब एक्टर प्रभास के फैंस को इंतजार है तो फिल्म के आने का.

 Prabhas filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

साउथ के एक्टर प्रभास की नई फिल्म

एक्टर Prabhas अपनी एक्टिंग की दम पर अपना एक नाम बना चुके हैं और लाखों करोड़ो फैंस का दिल जीत चुके हैं. प्रभास ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करके अपने फैंस को अपनी आने वाली नई फिल्म की जानकारी दी है. साथ ही “प्रभास ने लिखा था कि बुराई पर अच्छाई की जीत”. प्रभास की नई फिल्म का नाम है आदिपुरुष जिसका पोस्टर रिलीज हुआ है. तानाजी फिल्म का निर्देशन करने वाले ओम राउत अब प्रभास के साथ मिलकर काम करेंगें, ये दोनों मिलकर एक पैन इडिंया फिल्म पर काम करेंगे जिसका शीर्षक है आदिपुरुष. फिल्म के नाम के आलावा रिलीज किए गए पोस्टर में बताया गया है कि अभिनेता “प्रभास ही आदिपुरुष का मुख्य किरदार निभाएंगे”. इस फिल्म को टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार प्रोडयूस करने जा रहे हैं. यह फिल्म 2022 में हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. इस फिल्म से प्रसाद सुथार एक निर्माता के रुप में जुडे़ है जो एक्टर अजय देवगन की कंपनी एनवाई वीएफएक्सवाला में एक विजुअल इफेक्टस डिजाइनर के रुप में काम करते हैं तो ये तो सच है कि एस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स का जिम्मेदारी एक्टर अजय देवगन की इसी कपंनी के पास है. आदिपुरुष एक 3डी एक्शन ड्रामा फिल्म होगी.

फिल्म बाहुवली से मिली पहचान

साउथ के एक्टर Prabhas को फिल्म बाहुबली से एक अलग पहचान मिली है. लोगों के दिलों में राज करने लगें थे ये एक्टर इस फिल्म के बाद. अगले प्रोजेक्ट में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएगें, इससे पहले बॉलीवुड की एक्ट्रेस श्रद्दा कपूर के साथ स्क्रीन साझा कर चुके हैं. इसके आलावा प्रभास राधे श्याम में भी नजर आने वाले है जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका मे नजर आएंगी.

ये भी पढ़े, Baahubali Prabhas की Deepika Padukone संग जमेगी जोड़ी

प्रिया तोमर