Sooraj पंचोली ने 13 जून के रात हुए पार्टी को लेकर कहा-कोई भी पार्टी नहीं हुई थी उसदिन
1 min readसूरज पंचोली का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस में भी सामने आया है. जिसमें यह कहा जा रहा था कि 13 जून की रात उनके पेंटहाउस में पार्टी हुई और वहीं से लोग सुशांत के घर पहुंचे. Sooraj ने इस बात को खंडन करते हुए गलत कहा. उन्होंने पार्टी को लेकर कहा कि जो भी बात पार्टी को लेकर बाहर आ रही है बिल्कुल गलत है. बल्कि मेरे पास कोई पेंटहाउस है ही नहीं, जहां पार्टी की बात की जा रही है.
अपने ऊपर लग रहे आरोपों को बताया गलत
सूरज ने कहा कि सुशांत केस में जिस तरह के आरोप उन पर लग रहे हैं , वो गलत है. उन्होंने बताया ये बिल्कुल गलत है ना ही उनका कोई पेंटहाउस है ना ही किसी तरह की पार्टी हुई थी. उन्होंने कहा कि मेरे दोस्तों ने अलग अलग जगह से स्क्रीनशॉट भेजा , जिसमें लिखा था कि पेंटहाउस में पार्टी की थी , तो मैं बता दूं मेरे पास कोई पेंटहाउस नही है. Sooraj ने बताया कि सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन से ना कभी वो मिले और ना ही उन्हें वो जानते थे. सुशांत से एक दो बार मुलाकात हुई थी.
परिवार से भी नहीं बता पाते अपनी परेशानियां
जिया खान की खुदकुशी केस में धारा 306 के तहत सूरज पंचोली पर मामला दर्ज किया गया था. सूरज का कहना है कि इस केस ने उनके पूरे करियर को तबाह कर दिया है और इसी वजह से उनके परिवार को भी अपमानित होना पड़ा है. हाल ही में एक न्यूज चैनल से हुई बातचीत में इसे अन्यायपूर्ण बताया और कहा कि जस्टिस में इसलिए देरी हो रही है क्योंकि उनकी मां राबिया खान ने कोर्ट की कार्यवाही में पहुंचने से इनकार किया है. अब सूरज का नाम एक बार फिर से विवादों में है और इस बार मामला सुशांत सिंह राजपूत के केस से जुड़ा है. उनका कहना है कि इन सबसे उनकी मां काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मां ने उनसे कई बार इस बारे में बातें भी कीं. Sooraj ने कहा- जब बात किसी समस्या की हो तो मैं उनके बारे में ज्यादा बातें नहीं करता और इसलिए उनकी मां को लगता है कि कहीं मैं खुद को ही न नुकसान पहुंचा लूं. उन्होंने कहा कि वह इसलिए भी फैमिली से अपनी प्रॉब्लम डिस्कस नहीं करना चाहते क्योंकि वे लोग उनकी वजह से पहले से ही परेशान चल रहे हैं.