सोनू सूद द्वारा मजदूरों की मदद शिवसेना को नहीं आ रही रास, लगाए गंभीर आरोप
1 min read– रूमा सिंह
लॉकडाउन के कारण यदि कोई प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहा है तो वह सोनू सूद, लेकिन उनके द्वारा की जा रही मदद शिवसेना को रास नहीं आ रही. शिवसेना ने सोनू सूद पर उनके काम को लेकर सवाल उठाए हैं. शिवसेना के मुखपत्र में पार्टी नेता संजय राउत ने सोनू सूद पर तंज कसते हुए उन्हें बीजेपी का प्यादा बताया है, जो महाराष्ट्र सरकार पर हमला करने के लिए यह सब कर रही है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने सोनू सूद पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह बहुत चलाकी से “महात्मा सूद” बन रहे हैं. जब लॉकडाउन में किसी को कहीं आने-जाने की अनुमति नहीं तो फिर बिना किसी राजनीतिक पार्टी की मदद लिए कैसे वह इस स्थिति में बसों का इंतजाम कर रहे हैं? उन्होंने इसके लिए बीजेपी को भी लपेटा है, तो वहीं बीजेपी के नेता राम कदम ने ट्वीट के जरिए उनके इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.
संजय राउत ने एक कॉलम में लिखा है कि अचानक लॉकडाउन में सोनू सूद नाम का एक महात्मा तैयार हो गया है. राउत ने प्रवासी मजदूरों को उनके गृह आवास तक भेजने के लिए आए पैसों पर सवाल उठाते हुए सोनू सूद को बीजेपी का मुखौटा बताने की कोशिश की है.
गौरतलब है कि सुपरमैन सोनू सूद अब तक हजारों प्रवासी मजदूरों को जो लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र में, कई राज्यों में फंसे हुए थे. ट्विटर के जरिए सोनू सूद से उनलोगो ने मदद मांगी, जिस पर वह कई बसों का इंतजाम कर उन्हें उनसब को उनके राज्य तक सुरक्षित पहुंचाया, जिस पर उनकी खूब तारीफ की जा रही.