Tue. Apr 16th, 2024

It’s All About Cinema

गायिका Sharda सिन्हा हुई कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

1 min read

पूरे देश भर में चल रही कोरोना की महामारी में परिस्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. जहां कोरोना के इस दौर में अब तक कई प्रचलित लोगों का संक्रमित होने की खबर आ चुकी है. वही अब इसी कड़ी में गायिका Sharda सिन्हा को भी कोविड-19 होने की खबर आई है. बॉलीवुड के कुछ फिल्मों में भी शारदा ने अपने गानों से सबका दिल जीता था. जानकारी के मुताबिक फिलहाल वह अस्पताल में अपना इलाज कर रही है.

 Sharda filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/
शारदा सिन्हा का वीडियो मैसेज

शारदा ने दिया कोरोना होने की जानकारी

Sharda सिन्हा ने हाल ही में एक वीडियो जारी करते हुए अपने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि “आप सभी को यह जानकर दुख होगा कि मैं कोरोना महामारी की चपेटे में आ गई हूं. जबकि मेरा कोई कॉन्टैक्ट बाहरी लोगों से नहीं हुआ. ऐसा लगता है कि कोरोना खुद घर चलकर आ गया है. इतने एहतियात बरतने के बाद भी कोरोना ने दस्तक दे दी”. अस्पताल के लिए डायग्नोसिस कोरोना पॉजिटिव अर्थ,ध्यान रखना, जागरूक होना. मैं तो बस यहीं कहूंगी कि आप सभी अपना खयाल रखें और हर समय अपने हाथ को धोएं, ताकि आप इन चीजों से बचे रहें. आपकी दुआएं मेरे लिए बहुत जरूरी हैं. मैं अभी जा रही हूं जब लौटूंगी तो आप सभी के समक्ष होऊंगी. आप सभी की दुआएं मुझे अपेक्षित हैं”.

पद्मभूषण सम्मानित है शारदा

Sharda सिन्हा बिहार की रहने वाली है और मैथिली-भाषा लोक-गायक की एक प्रसिद्ध गायिका है. वह बिहार के बड़े त्यौहार छठ पूजा के गानों के लिए प्रसिद्ध है और साथ में उन्होंने भोजपुरी और मगधी में भी कई गानें गाए है. 2018 के गणतंत्र दिवस के अवसर पर Sharda सिन्हा को भारत के तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चूका है. अब अपने सोशल मीडिया में लाइव आने पर बातचीत के दौरान उन्होंने अपने कोविड-19 की जानकारी दी है. उनके प्रशंसक उनके लिए काफी उदास है साथ ही अच्छे स्वस्थ्य की कामना भी कर रहे हैं .

ये भी पढ़े, कोविड-19 संक्रमित खबर छिपाने को लेकर करण टैकर और ऋत्विक धनजानी पर लगे आरोप

Divyani Paul