Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

Simi Garewal ने कंगना रनौत का किया सपोर्ट, कहा- मेरा भी कैरियर बर्बाद करने की हुई थी कोशिश

1 min read

बीतें 14 जून को बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मृत्यु के बाद हर कोई नेपोटिज्म को लेकर बात करता नजर आ रहा है. इसी नेपोटिज्म पर हमेशा से ही बात करती नजर आयी बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत. कंगना ने बॉलीवुड से जुड़े कुछ जाने-माने लोगों पर नेपोटिज्म को लेकर सीधा आरोप लगाया है. जहां उनके इस बात से बॉलीवुड के कुछ लोग इनका साथ देते हुए सामने आये. वहीं अब Simi Garewal ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने साथ हुए अन्याय को लेकर कंगना के साथ देते हुए दिखी.

Simi Garewal

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हुए अन्याय पर बोली सीमा ग्रेवाल

बॉलीवुड में हो रहे नेपोटिज्म के खिलाफ लगातार बोल रही अभिनेत्री कंगना रनौत के बाद अब 60 की दशक की बॉलीवुड अभिनेत्री Simi Garewal भी उनका साथ देते हुए नज़र आ रही है. सीमा ने ट्वीट के ज़रिये कंगना की प्रसंशा करते हुए लिखा कि “मैं कंगना की तारीफ करती हूं जो मुझसे ज्यादा बोल्ड और बहादुर है. केवल मैं जानती हूं एक ‘ताकतवर’ आदमी ने किस शातिराना तरीके से मेरा कैरियर बर्बाद करने की कोशिश की. मैं खामोश रही, क्योंकि मैं उतनी बहादुर नहीं हूं… निराश हूं लेकिन कंगना को देखकर राहत मिलती है”. उन्होंने आगे ट्वीट पर लिखा, की “मुझे नहीं पता कि कंगना का इंटरव्यू देखकर आपको कैसा महसूस हुआ… लेकिन इसने मुझे काफी निराश कर दिया. मैं परेशान हूं यह जानकर कि सुशांत सिंह राजपूत ने क्या-क्या सहा… और बहुत से ‘आउडसाइडर्स’ बॉलीवुड में झेलते हैं…यह बदलना चाहिए”. साथ में लिखा, की “जब अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या हुई तो इसने वहां जागरुकता पैदा की. इसी तरह शायद सुशांत सिंह राजपूत का निधन भी बॉलीवुड में बदलाव का एक अगुवा बने”.

कंगना ने नेपोटिज्म को लेकर कई लोगों पर लगाए आरोप

खबरों के मुताबिक अभिनेता सुशांत के मृत्यु के बाद कई बार कंगना ने खुलकर बॉलीवुड के जाने-माने लोगों पर आरोप लगाया है. दरअसल कंगना के एक मीडिया इंटरव्यू के चलते उन्होंने बॉलीवुड के कुछ प्रचलित निर्देशक और निर्माता जैसे आदित्य चोपड़ा, करण जौहर और महेश भट्ट पर संगीन आरोप लगाते हुए दिखी. कंगना ने कहा कि “सुशांत के खिलाफ एक साजिश रची गई ताकि उनके मनोबल को तोड़ा जा सके और उनके करियर को तबाह किया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा उनके साथ भी हो चुका है. उन्होंने कहा कि आदित्य चोपड़ा, करण जौहर और महेश भट्ट ने मिलकर सुशांत का मनोबल तोड़ने की कोशिश की.

बात करें Simi Garewal की तो 60 की दशक की यह एक प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी है. वो ‘मेरा नाम जोकर’, ‘कर्ज ‘ जैसे और कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. साथ में कुछ टीवी शो में भी काम किया है. फ़िलहाल उन्होंने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली है.

Divyani Paul