Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

Siddharth पिठानी का बड़ा खुलासा, सुशांत थे दिशा के मौत से परेशान

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है. आए दिन इस केस में नए-नए खुलासे होते रहते हैं. वहीं सीबीआई के साथ-साथ ड्रग्स मामले को लेकर नारकोटिक्स ब्यूरो टीम भी जांच कर रही है. फिलहाल इस केस में तीन जांच एजेंसी लगी हुई है. सुशांत के निधन के बाद खबरें आ रही थी कि सुशांत अपने पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के मौत से काफी ज्यादा परेशान थे. बताया यह भी जा रहा था कि सुशांत और दिशा के केस में कोई ना कोई कनेक्शन है. बीच में सोशल मीडिया पर सुशांत और दिशा को लेकर कई तरह की बातें भी सामने आई थी. वही Siddharth पिठानी ने सीबीआई को दिशा के मौत से जुड़ा अहम खुलासा किया है. जिस आधार पर सीबीआई सुशांत और दिशा केस को साथ देखते हुए जांच पड़ताल कर सकती है.

Siddharth filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

सिद्धार्थ ने कई बातों को रखा सामने

सीबीआई को दिए बयान में Siddharth पिठानी ने दिशा और सुशांत को लेकर कई बातों को सामने रखा है. उन्होंने कहा हैं कि सुशांत दिशा के मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गए थे. वह काफी परेशान होने लगे थे. वह मुझे बार-बार कह रहे थे कि अब वह मुझे मार डालेंगे. दिशा की मौत के बाद सुशांत लैपटॉप, हार्ड डिस्क की सभी डाटा खोजने लगे थे इ.सके लिए उन्होंने रिया चक्रवर्ती को फोन भी किया था. लेकिन रिया द्वारा फोन ना उठाने के बाद वह काफी ज्यादा परेशान हो गए थे. 8 जून को ही रिया सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं. सुशांत को इस बात का डर था कि रिया उसके सारे पासवर्ड जानती हैं, इसलिए वह दूसरे लोगों के साथ उन्हें भी फंसा सकती हैं. Siddharth के बयान के आधार पर सीबीआई सुशांत केस को दिशा केस के साथ जोड़ते हुए जांच पड़ताल कर सकती हैं. हालांकि दिशा के परिवार वालों का कहना हैं कि सुशांत केस का इस केस से कोई लेना देना नहीं है.

रिया है 14 दिन के न्यायिक हिरासत में

सुशांत केस में ड्रग्स मामला सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स ब्यूरो टीम द्वारा पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर ली गई है. साथ ही उनके भाई शोविक चक्रवर्ती समेत सुशांत के नौकर दीपेश, मिरांडा भी गिरफ्तार हुए हैं. जिसमें रिया पर कई आरोप भी लगे हुए हैं. सुशांत को ड्रग्स देने का दीपेश और मिरांडा, भाई शोविक को इंस्ट्रक्शन देने का, ड्रग्स का उपयोग करने जैसे कई आरोप लगे हैं. वही रिया चक्रवर्ती के गिरफ्तारी के लिए तीन बार मुंबई कोर्ट में जमानत की याचिका भी दायर की गई थी. लेकिन कोर्ट द्वारा इसे बार बार खारिज कर दी गई है. रिया ने नारकोटिक्स ब्यूरो टीम को दिए अपने बयान में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी नाम लिया है जो ड्रग्स का सेवन करते हैं. एनसीबी इन सबूतों के आधार पर लगातार अपने जांच पड़ताल में लगी हुई है साथ ही कई ड्रग पेडलर को आए दिन गिरफ्तार भी कर रही है.

ये भी पढ़ें -NCB ने की श्रुति मोदी से पूछताछ, खुल सकते हैं कई राज

रुमा सिंह