Sun. Nov 10th, 2024

It’s All About Cinema

Shruti मोदी ने किया खुलासा, सुशांत के मानसिक स्थिति के बारे में हुई थी मीतू सिंह से बात

1 min read

एक मीडिया इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने कई सारे बातों का खुलासा किया है. सुशांत मामले में उनके परिवार द्वारा रिया के ऊपर कई सारे आरोप लगाए गए हैं. उस इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के मानसिक स्थिति को लेकर कई सारे दावें किये हैं. जिसको सुशांत के परिवारवालों ने सरासर नकार दिया है. इसी कड़ी में एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए सुशांत व उनकी पूर्व प्रबंधक और उनकी बहनों के बीच दवाइयों को लेकर हुई व्हॉट्सऐप चैट्स अब वायरल हो रही है.

 Shruti filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

सुशांत के चिकित्सा को लेकर उनकी बहन से हुई थी बात- श्रुति

सुशांत की पूर्व मैनेजर Shruti मोदी ने एक अहम खुलासा किया है. नवंबर 26, 2019 में दिवगंत सुशांत की पूर्व प्रबंधक Shruti मोदी और उनकी बहन मीतू सिंह के बीच सुशांत के चिकित्सा को लेकर बातचीत हुई थी. जहां मीतू सिंह, श्रुति से कहती है कि “हाई, श्रुति बोल रही हो . मैं बाहर रहूंगी. इसलिए तुम मुझे सुशांत के डाक्टर के सारे दवा के पर्चे भेज दो. श्रुति मोदी द्वारा मीतू को सारे दवा के पर्चे भेजने के बाद मीतू सिंह फिर लिखती है कि “इसके अलावा डॉ से मिलना चाहती हूं जो घर आ सकते हैं”. श्रुति “ज़रूर” लिखते हुए जवाब देती है. रिया के वकील सतीश मनशिंदे का कहना है कि इन सब के बावजूद भी दिवगंत सुशांत के परिवार वाले लगातार हर जगह झूट बोल रहे हैं. इससे उन सबके ऊपर मुकदमा चलाना चाहिए.

प्रियंका का चैट भी हो रहा है वायरल

सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक 8 जून को दिवगंत सुशांत और उनकी बहन प्रियंका सिंह के बीच सुशांत के एंग्जाइटी अटैक को लेकर बातचीत की एक चेट वायरल हो रही है. चैट के मुताबिक प्रियंका ने कहा कि “पहले एक हफ्ते तक librium लेना फिर नाश्ते के बाद रोज एक बार nexito 10 mg लो. Lonazep दवा हमेशा अपने साथ में रखो, जब भी एंग्जाइटी अटैक आए तो ले लेना. इसके जवाब में सुशांत “ओके” कहते हैं”. इसके बाद फिर सुशांत ने कहा “कोई भी इन दवाइयों को बिना प्रिस्क्रिप्शन के नहीं देगा. फिर प्रियंका कहती हैं, “मुझे देखने दो अगर मैं मैनेज कर सकूं तो. बाबू मुझे फोन करो. मुझे प्रिस्क्रिप्शन भेजनी है. मेरी दोस्त एक जानी मानी डॉक्टर है, जो तुम्हें मुंबई के बेस्ट डॉक्टर्स से मिलवा सकती हैं. सब कॉन्फिडेंशियल है. परेशान मत होना. बस कॉल करो”.

ये भी पढ़े, सुशांत की बहन श्वेता द्वारा अपनी मां के मानसिक अवसाद वाली पोस्ट डिलीट करने का आरोप

Divyani Paul