Sun. Nov 10th, 2024

It’s All About Cinema

Shibani दांडेकर ने अंकिता लोखंडे पर उठाए सवाल, अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामले को लेकर मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद उनकी दोस्त Shibani दांडेकर ने अंकिता लोखंडे पर कई गंभीर सवाल उठाए थे. जिसको लेकर अंकिता ने करारा जवाब दिया है. अंकिता का साथ देते हुए कई टीवी इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी भी सामने आए हैं. जिसमें हिना खान, रश्मि देसाई, काम्या पंजाबी, वहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जताई है.

 Shibani filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

शिबानी ने अंकिता पर साधा था निशाना

दरअसल रिया को लेकर अंकिता लोखंडे ने अपने ट्विटर हैंडल से लंबा नोट शेयर करते हुए निशाना साधा था. जिसको लेकर फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड व रिया की दोस्त Shibani दांडेकर ने अंकिता को खरी-खोटी सुनाई थी. उन्होंने अंकिता को कहा था कि यह सब लोकप्रियता हासिल करने के लिए वह ऐसा कर रही है, जिसको लेकर अंकिता ने उन्हें जवाब भी दिया है. शिबानी ने अंकिता को टैग करते हुए कई बातों का जिक्र किया था. उन्होंने कहा वह लोकप्रियता चाहती हैं और इसलिए उन्होंने रिया को निशाना बनाने में अहम भूमिका निभाकर काफी हद तक हासिल भी किया है. इस पितृसत्ता को समझने की बजाय अंकिता जैसी महिला भीड़ का हिस्सा बन गई और उन्होंने अपना एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए सदियों की मेहनत पर पानी फेर दिया. अंकिता आपको यह बात स्वीकार करने की जरूरत है कि सुशांत, रिया से प्यार करते थे…”

अंकिता ने शिबानी को दिया जवाब

Shibani दांडेकर द्वारा सवाल उठाने के बाद अंकिता ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा हैं कि मैं 17 साल से टेलीविजन और बॉलीवुड अभिनेत्री हूं. मैं अपने दिवगंत दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के न्याय के लिए आगे आ रही हूं तो किसी ने मुझे कहा कि मैं 2 सेकंड की सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा कर रही हूं. आगे सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि मैं टेलीविजन अभिनेत्री हूं और मैं हमेशा उन लोगों के लिए आवाज उठाउंगी जिन से मैं प्यार करती हूं. बता दे अंकिता लोखंडे ने रिया को निशाने पर लेते हुए कहा था कि मान लेते हैं कि आप किसी के साथ रिलेशनशिप में है लेकिन आपको पता है कि उनकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है फिर भी आप उन्हें ड्रग्स देंगे. यह पूरी तरह से गैर जिम्मेदारी हरकत है.

ये भी पढ़े, Rhea चक्रवर्ती की नहीं होगी जमानत, मुंबई कोर्ट से आया फैसला

रुमा सिंह