Tue. Apr 16th, 2024

It’s All About Cinema

Shekhar Kapoor/सुशांत सुसाइड केस में शेखर कपूर का आया बयान, खोले तमाम राज

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में हर दिन नए खुलासे होते जा रहे हैं. मुंबई पुलिस इस केस में गंभीरता से जांच करने में जुटी है. वहीं पुलिस ने अब तक 30 से अधिक लोगों का बयान भी दर्ज कर लिया है. अब इसी कड़ी में निर्देशक शेखर कपूर से पूछताछ की गई है. हालांकि यह बयान शेखर कपूर ने अपने ईमेल के द्वारा दिया है, जिसमें उन्होंने संस्थान से जुड़े कई अहम राज का खुलासा किया है. निर्देशक Shekhar Kapoor का इस केस में नाम तब आया जब सुशांत की मृत्यु पर दुख जताते हुए शेखर ने ट्वीट किया था. उसके जरिए उन्होंने बताया था कि सुशांत के दुख का उनको अंदाजा था.

Shekhar Kapoor

फिल्म पानी को लेकर कहीं बात

शेखर ने अपने बयान में फिल्म पानी को लेकर अपनी बात कही. उन्होंने कहा सुशांत फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले थे. यह फिल्म यशराज बैनर के तले बनने जा रही थी. वहीं कई रिपोर्ट के अनुसार ऐसा भी कहा गया है कि सुशांत ने संजय लीला भंसाली के फिल्म को भी इस फिल्म के बनने के चक्कर में ठुकरा दिया था और बाद में वही फिल्म नहीं बनी. जिसके बाद कई सवाल उठते थे. अगर इतने बड़े बैनर की फिल्म बन रही थी तो फिल्म को रोका क्यों गया? इन सवालों के पीछे छुपे राज को Shekhar Kapoor ने अपने बयानों से उसका पर्दाफाश कर दिया है.

Shekhar Kapoor

इन कारणों से बंद की गई थी फिल्म पानी

उन्होंने फिल्म पानी को बंद करने के पीछे की बात भी अपने बयानों में रखा, साथ ही यह भी बताया कि क्यों सुशांत को फिल्म मिलना बंद हो गई थी? उन्होंने कहा यह सुशांत का ड्रीम प्रोजेक्ट था. उसने इस फिल्म के लिए 10 साल मेहनत की. जब से वह इस फिल्म का स्क्रिप्ट पढ़ा था तब से वह यशराज के सारे मीटिंग अटेंड करने लगा था ताकि फिल्म से जुड़ी हर बात जानी जाए. यह फिल्म 150 करोड़ के बजट पर बनने जा रही थी. इसमें 7 करोड़ रुपये प्री प्रोडक्शन में खर्च भी किए गए. इस फिल्म को क्रिएटिव डिफरेंस के कारण बंद कर दी गई थी, क्योंकि मैं इस फिल्म में कोई बदलाव नहीं चाहता था जबकि आदित्य बदलाव चाहते थे. जिस कारण आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म को बंद करने का फैसला ले लिया.

ये भी पढ़ें- सुशांत को समर्पित फिल्मेनिया ऑनलाइन मैगजीन का दूसरा अंक

बता दें, Shekhar Kapoor ने अपने बयान में यह भी कहा कि इस फिल्म के बंद होने से सुशांत पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा था. वह काफी अलग-अलग रहने लगे थे. सुशांत फोन पर मुझसे बात करते हुए घंटो-घंटो तक रोया करते थे. उसी दौरान मुझे लंदन जाना था. जब मैं लंदन से वापस आया तो उन्होंने मुझे बताया था कि उनके साथ इंडस्ट्री में बहुत पराया जैसा बर्ताव किया जा रहा है. हर कोई उनसे कटा-कटा रहने लगा, जिसके बाद उन्हें फिल्म मिलना भी बंद हो गई थी.

Ruma Singh