Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

Shatrughan Sinha ने गोविंदा को लेकर किया खुलासा, बुरे वक्त में छीना गया गोविंदा से काम

1 min read

दिवगंत सुशांत के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकारों में नेपोटिज्म, आउटसाइडर को लेकर एक बड़ा बहस छिड़ा है. बॉलीवुड में चल रही भाई-भतीजावाद के शिकार हुए कई कलाकारों ने अपने इस लड़ाई पर खुलकर बात की है. अब इसी लड़ाई पर बात करते नजर आए अभिनेता Shatrughan Sinha. जहां उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री के दलबंदी पर बात की. वहीं उन्होंने गोविंदा के बॉलीवुड संघर्ष की प्रसंशा को भी सामने रखा.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ shatrughan sinha

शत्रुघ्न सिन्हा ने किया गोविंदा की तारीफ

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान 60 के दशक के प्रचलित बॉलीवुड अभिनेता और मंत्री Shatrughan Sinha ने पूरे बॉलीवुड में चल रही दलबंदी पर खुलकर बात की है. उन्होंने अपने इंटरव्यू पर गोविंदा का जिक्र किया और उनके तारीफ पर कहा कि “गोविंदा ने अपने आपको आर्टिस्ट के तौर पर जबरदस्त तरीके से डेवलप किया. करियर में आगे बढ़ते हुए भी उन्होंने कई चीजें सीखीं खासकर उनकी डांसिंग और टाइमिंग कमाल थी और इंडस्ट्री में अपने दम पर राज किया. वह अपने आप में एक संस्थान बन गए. दुनिया भर के एक्टर उनसे इंस्पायर होते हैं. आगे शत्रुघ्न ने उनके बॉलीवुड संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा, “जब गोविंदा का जिंदगी में बुरा दौर शुरू हुआ तो इंडस्ट्री ने उनसे कन्नी काटनी शुरू कर दी थी, सब उनसे मिलने से बचते थे, उन्हें साइडलाइन किया जाने लगा. मैंने सुना था और गोविंदा खुद यह बात जानते थे कि किस तरह उनके हुए प्रोजेक्ट पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था और किसी और को उनकी जगह दे दी गई थी. यह सब पहले हुआ करता था और अब तो इंडस्ट्री में और ज्यादा हो रहा है.

ये भी पढ़े, Mahesh Bhatt का सुशांत मामले में दर्ज हुआ बयान, पूछे गए कई अहम सवाल

गोविंदा ने की थी अपने स्ट्रगल पर बात

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक अभिनेता गोविंदा अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बॉलीवुड के स्ट्रगल के दिनों को याद कर कहा कि “मैंने 21 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था तब से बहुत पहले मेरे माता-पिता इंडस्ट्री को छोड़ चुके थे. ऐसे में जब मैं इंडस्ट्री में आया तो कई लोगों को पता ही नहीं था कि मेरे पेरेंट्स कौन थे और मेरा बैकग्राउंड क्या था. मुझे प्रोड्यूसर्स से मिलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था. फिर कहा कि “मुझे यह बात मेरे मुंह पर बोली गई थी लेकिन मैं जानता था कि राज कपूर जी, अमिताभ बच्चन जी, विनोद खन्ना जी और राजेश खन्ना जी भी इस दौर से गुजरे थे. इंडस्ट्री में आपके पास सही नजरिया होना बहुत जरूरी है. या तो आप कड़ी मेहनत करें, या इस पर ध्यान दें कि लोग क्या कह रहे हैं”.

Divyani Paul