Wed. Apr 17th, 2024

It’s All About Cinema

शाहरुख खान ने गांधी जयंती के मौके पर किया ट्वीट, Sayani गुप्ता ने साधा निशाना

1 min read

बॉलीवुड में इन दिनों किसी ना किसी मामले में स्टार्स को घेरे में लिया जा रहा है. सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज्म की एक ऐसी लड़ाई शुरू हुई थी जो अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही. हाल ही में गांधी जी की जयंती के मौके पर शाहरुख खान ने बुरा मत देखो बुरा मत सुनो बुरा मत कहो का एक पोस्ट साझा किया था. जिसमें उन्होंने अपने बच्चों को भी इस बात पर अमल करने की नसीहत दी. उनकी इस पोस्ट पर एक्ट्रेस Sayani गुप्ता ने तंजा कसते हुए कहा कि सिर्फ अच्छा सुनना और देखना ही नहीं बल्कि सच के लिए आवाज भी उठाने को गांधी जी ने कहा है.

Sayani filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

शाहरुख खान ने किया पोस्ट

अभिनेत्री Sayani गुप्ता ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान पर अपना निशाना साधा है. दरअसल 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर शाहरुख खान ने गांधीजी का नारा बुरा मत कहो बुरा मत सुनो मत देखो की एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपनी बेटी सुहाना खान की एक फोटो को शेयर किया है. वह अपने मुंह पर हाथ रखी हुई दिखाई दे रही है. जिसका मतलब है कि बुरा मत देखो साथ ही शाहरुख खान ने कहा है गांधी जयंती के मौके पर अगर हम अपने बच्चों को कुछ सीख देना चाहते हैं जो उनके भविष्य में भी काम आए. वह बुरा मत कहो बुरा मत सोचो बुरा मत सुनो !

https://twitter.com/sayanigupta/status/1312031980821770240?s=19

सयानी गुप्ता ने दिया करारा जवाब

Sayani गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा कि गांधी जी ने हमें यह भी सिखाया है कि सत्य के लिए हमेशा बोलना चाहिए !अपनी आवाज को बुलंद करना चाहिए ! बहन भाइयों के इंसाफ के लिए बोलना चाहिए ! कान आंख नाक नहीं बंद कर लेने चाहिए. उनका यह ट्वीट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि किंग खान ने इस पर अभी कोई रिएक्शन नहीं दिया है वहीं अभिनेत्री ने दलित शब्द का यूज कर हाथरस केस पर उनकी चुप्पी के लिए टारगेट किया है.

ये भी पढ़ें -सुशांत की बहन Shweta सिंह कीर्ति ने फैंस को दी बधाई

मुस्कान अब्बासी