Sanjay दत्त के हेल्थ पर बोली मान्यता, कहा- संजू फाइटर है
1 min read8 अगस्त को संजय दत्त को सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि Sanjay दो दिन बाद डिस्चार्ज हो गए थे. उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव था. उनके डिस्चार्ज होने के बाद उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी , पर किसी को क्या पता था कि ये शांति आने वाले भयानक तूफान का संदेश थी. घर लौटकर संजय ने ट्वीट कर ब्रेक लेने की जानकारी दी थी.
संजय ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
संजय दत्त ने ट्वीट करते हुए लिखा ” दोस्तों , मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मैं शॉर्ट ब्रेक ले रहा हूं , मेरे दोस्त और परिवार के लोग मेरे साथ हैं और मैं चाहता हूँ कि मेरे चाहने वाले परेशान ना हों और बेकार की कयासबाजी ना करें. आप लोगों के प्यार और दुआओं के साथ मैं जल्द ही लौटूंगा. “
मान्यता दत्त ने संजय को लेकर बोली ये बड़ी बात
मान्यता ने बुधवार को जारी किए अपने बयान में उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है. जो Sanjay दत्त के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. मान्यता ने कहा, “मैं संजू के फ़ैंस से ये गुज़ारिश करती हूं कि वो किसी तरह की अफ़वाहों और अटकलों के झाँसे में न आएं, मैं चाहती हूँ कि आप सब बस इसी तरह हमें अपना प्यार, गर्मजोशी और सपोर्ट देते रहें. पिछले कई वर्षों में हमारे परिवार ने कई मुसीबतें झेली हैं और मुझे यकीन है कि ये वक्त भी गुजर जाएगा. संजू और हमारा परिवार हमेशा से फ़ाइटर (योद्धा) रहा है. भगवान ने एक बार फिर हमारे सामने चुनौतियां खड़ी कर हमारी परीक्षा लेने का फैसला किया है. इस वक्त हमें आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं की जरूरत है. आपकी मदद से हम हमेशा की तरह विजेता बनकर सामने आएंगे , इस मौके का इस्तेमाल सकारात्मकता फैलाने के लिए करें. “
ये भी पढ़े, संजय Dutt ने अपने स्वास्थ्य के कारण फिल्मों से ब्रेक लेने का किया ऐलान
मंगलवार रात इस बात का पता चला कि संजय दत्त कैंसर से जंग लड़ रहे हैं. इसका पता चलते फैंस काफी उदास हो गए हैं. सभी फैंस और फिल्मी सितारें उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. यह जानकारी मिलते अमिताभ बच्चन , अभिषेक बच्चन , सलमान खान जैसे फ़िल्मी सितारों ने उनको फोन किया. Sanjay दत्त की पत्नी फिलहाल दुबई में बच्चों के साथ हैं. जो भी दोस्त इस जानकारी के मिलते उनके घर पहुंचे उनके मुताबिक जिस स्टेज में अभी स्थिति है , इलाज संभव है.