Thu. Apr 25th, 2024

It’s All About Cinema

Salman खान ने बिग बॉस के लिए बढ़ाई अपनी फीस, शो को होस्ट करने के लिए लेंगे 450 करोड़

1 min read

सलमान खान का बिग बॉस शो काफी समय से चर्चा में बना हुआ था. बिग बॉस से जुड़ी हुई खबरें आए दिन आती रहती है. बीते समय ही बिग बॉस का पहला प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया था. जिसमें सलमान घर की साफ सफाई करते हुए नजर आ रहे थे. बताया जा रहा है कि यह सीजन सलमान खान अपने घर से ही होस्ट करेंगे. हालांकि यह कब से प्रसारित होने वाली है इसकी अभी तक कोई खबर नहीं आई है. लेकिन शो के होस्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है कि Salman खान इस बार शो बिग बॉस के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है. बिग बॉस 14 को होस्ट करने के लिए सलमान खान 450 करोड़ रूपया लेंगे.

Salman filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

हर एपिसोड के लिए लेंगे 20 करोड़

शो को होस्ट करने की रकम के साथ -साथ प्रत्येक एपिसोड की रकम भी Salman खान ने बढ़ा दी है. प्रत्येक एपिसोड के लिए सलमान 20 करोड़ लेने वाले हैं. वैसे शो शुरू होने के पहले सलमान खान के शो की फीस पर बात करना कोई आम बात नहीं है. सलमान हर सीजन में अपना फीस बढ़ाते हैं. वीकेंड में तो आते हैं सलमान दो ही दिन लेकिन उसके लिए भी वह मोटी फीस लेते हैं. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि सलमान खान की फीस हर सीजन के साथ बढ़ती गई है.

जल्द शुरू हो सकता है नया सीजन

बिग बॉस सीजन 14 को लेकर खबरें आ रही है कि 14 से 20 सितंबर के बीच ही शुरू होने वाली है. हालांकि अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. वहीं खबर आई है कि इस बार हर एक कंटेस्ट को 27 अगस्त को ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. हर कंटेस्ट को मुंबई के अलग-अलग होटलों में क्वॉरेंटाइन किया गया है. उन्हें बिग बॉस के घर में तभी एंट्री मिलेगी जब उनका कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आएगा. इस बार बहुत सारे नियमों के साथ कंटेस्ट को बिग बॉस के घर में शामिल किया जा रहा है. बता दें Salman खान बिग बॉस शो को लगातार 10 सीजन से होस्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़े क्या बहन प्रियंका Singh को भी थी सुशांत की मानसिक स्थिति की जानकारी?

रुमा सिंह