Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

Salman खान की हत्या की बन रही थी योजना , बदमाश को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

1 min read

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर भिवानी के रहने वाले राहुल को क्राइम ब्रांच ने उत्तराखण्ड़ से गिरफ्तार कर लिया है. Salman खान की हत्या की योजना बन रही थी. जिसके लिए वो रेकी करने मुम्बई गया था, ये रेकी गैंगस्टर लॉरेंस ने कराई थी. राहुल के खिलाफ फरीदाबाद, भिवानी, पंजाब हर जगह हत्या के मामले दर्ज हैं. वहीं वो छह महीने में 4 हत्याएं कर चुका है.

Salman filmania youtube https://bit.ly/2UmtfAd

डीसीपी राजेश दुग्गल ने क्या जानकारी पत्रकारों को सौंपी?

डीसीपी के अनुसार जब उसे गिरफ्तार किया गया तो उसने कई वारदातों में शामिल होने के बारे में बताया .मशहूर बॉलीवुड स्टार Salman की हत्या की योजना बनाने के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में मुम्बई के बांद्रा में भी रहने गया था. घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहा था सलमान कब घर से निकलते हैं, कब आते है हर तरह की जानकारी उसने लॉरेंस तक पहुंचाई थी. वहीं गैंगस्टर लॉरेंस जोधपुर जेल में बंद है.

गैंगस्टर लॉरेंस की सलमान से है पुरानी रंजिश

लॉरेंस पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. वो काफी समय से सलमान की रेकी करवा रहा था. गिरफ्तार बदमाश राहुल उसका शार्प शूटर था. 2018 में हिरन केस में Salman के बरी हो जाने से वो काफी दुखी था. क्राइम ब्रांच ने उसके साथी को गिरफ्तार किया है और सारी जानकारियां निकलवाई जा रही हैं जिससे हर तरह के सम्भव खतरे को समाप्त किया जा सके.

सलमान की फिल्म ‘किक 2’और शो ‘बिगबॉस’ आने वाला है. इस घटना के बाद उन्हें काफी सतर्क रहना पड़ेगा. उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी जाएगी. वहीं शो बिगबॉस को इस साल भी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ये शो अपने फार्महाउस से ही होस्ट करेंगे. वहीं इस समय वो सुर्खियों में हैं.

ये भी पढ़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच में ED ने दर्ज किया सुशांत के पिता के.के सिंह का बयान

अमित चौरसिया