Mon. Apr 29th, 2024

It’s All About Cinema

Movie Review: साहस और खुद पर विश्वास की कहानी है अक्षय की “Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue”

1 min read

  • Agrita Wahi

फिल्म: Mission Raniganj ( The Great Bharat Rescue)
कलाकार:अक्षय कुमार ,परिणीति चोपड़ा ,कुमुद मिश्रा ,रवि किशन, दिव्येंदु भट्टाचार्य
निर्देशक: टीनू सुरेश देसाई
निर्माता: वाशु भगनानी, जैकी भगनानी ,दीपशिखा देशमुख ,अजय कपूर
रिलीज डेट: 6 अक्टूबर 2023


स्टार: ****

कहते हैं अगर इंसान किसी चीज को ठान ले, उसके लिए मेहनत करें और विश्वास रखें तब कुछ भी संभव है. ऐसा ही कुछ Akshay Kumar की फिल्म Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue में देखने को मिला. फिल्म Tinu Suresh Desai द्वारा डायरेक्टेड है जो की 1989 में रानीगंज मे हुए भयानक coal mine accident को दर्शाती है.

Mission Raniganj

क्या है फिल्म:

फिल्म एक रियल लाइफ हीरो, Jaswant Singh Gill के जीवन पर है, जिन्होंने नवंबर 1989 में Raniganj में बाढ़ वाली coal mine में फंसे miners को बचाया. जब सभी ने हिम्मत हार ली और यह मान लिया था कि mine में फंसे labour नहीं बचे होंगे, तब Jaswant Singh Gill (अक्षय कुमार का किरदार) विश्वास नहीं हारते और वह एक Rescue Mission प्लान करते हैं. अपने अदम्य साहस और बुद्धि के बल पर वो अपने इस मिशन में कामयाब भी होते हैं. निर्माताओं का मकसद दर्शकों को भारत के सबसे सफल Coal Rescue Mission के जरिए एक रोमांचक यात्रा पर ले जाना है. यह फिल्म इस साल की अक्षय कुमार की आखिरी रिलीज है.
Akshay Kumar ने इस किरदार में मानो Jaswant Singh की आत्मा उड़ेल दी है. कई सीन्स में वो अभिनय की नई मिसाल पेश करते हैं. साथ ही फिल्म में यूज्ड वीएफएक्स भी दर्शकों को एक unique cinematic experience देंगे.

Akshay Kumar के संग Parineeti Chopra उनकी पत्नी निर्दोष कौर का किरदार निभाते दिखेंगी. फिल्म मे parineeti का स्क्रीन टाइम कम, लेकिन प्रभावशाली था. Pavan Malhotra,Ravi Kisan, Kumud Mishra के supportive roles काफी अच्छे दिखें. फिल्म का म्यूजिक JJust Music द्वारा दिया गया है और इसका गीत “Keemati” बहुत ही ट्रेडिंग चल रहा है. Keemti, जिसे ‘Vishal Mishra’ ने गाया है, पहले ही chart buster में टॉप पर है. इसे Kaushal Kishore द्वारा लिखा गया हैं, और Shabina Khan ने गाने को choreograph किया हैं.

क्यों देखें फिल्म

रोमांच, भय, साहस, और जीत वाले जज्बातों से भरपूर एक उम्दा फिल्म देखने की इच्छा हो तो इसे बिलकुल मिस ना करें. और अगर अक्षय कुमार के फैन हों तो फिल्म बस आपके लिए हो है.

विक्रांत मैसी ने ’12वीं फेल’ (12th fail) में अपने किरदार को परफेक्ट दिखाने के लिए की कड़ी मेहनत

Pooja Entertainment की फिल्म Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue 6 October 2023 से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

2 thoughts on “Movie Review: साहस और खुद पर विश्वास की कहानी है अक्षय की “Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue”

Comments are closed.