Wed. Nov 6th, 2024

It’s All About Cinema

रोहनप्रीत संग सिंगर Neha कक्कड़ ने गुरुद्वारे में रचाई शादी, वायरल हुई तस्वीर

1 min read

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कर की शादी को लेकर बीते कुछ दिनों से काफी अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अब साफ तौर पर पुष्टि हो चुकी है कि नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग शादी कर ली है. इसकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. अनुमान तो यह लगाया जा रहा था कि यह सिर्फ नेहू दा व्याह सॉन्ग में दर्शायी गई कुछ तस्वीरें है. वही नेहा कक्कर और रोहनप्रीत कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक दूसरे के फोटोज काफी पोस्ट कर रहे थे लेकिन अब Neha कक्कर के शादी की वीडियो और फोटोज सामने आई है जिसमें दोनों ही काफी प्यारे लग रहे हैं. यह शादी 24 अक्टूबर को हुई है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

गुरुद्वारे में रचाई गई शादी

नेहा कक्कर और रोहनप्रीत के शादी की फोटो सामने आई है जिसमें देखा जा रहा है कि दोनों गुरुद्वारे में फेरा लेते हुए नजर आ रहे हैं. बता दे शादी के पहले दोनों की कोर्ट मैरिज भी हुई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस शादी में सिर्फ दोनों के परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी के बाद दोनों ही धूमधाम से पंजाब में रिसेप्शन करने वाले हैं. जहां सभी को आमंत्रित किया जाएगा. शादी के फोटोज और वीडियो में दोनों कपल के बीच काफी प्रेम देखने को मिल रहा है. नेहा और रोहनप्रीत के शादी के फोटोज और वीडियो को Neha के फैन पेज द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर भी की गई है. वही टोनी कक्कर, सोनू कक्कर समेत कई करीबी लोग भी अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर शादी की तस्वीरें पोस्ट किया है.

नेहू दा व्याह सॉन्ग हुआ रिलीज

Neha कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह संग अपनी पहली वीडियो रिलीज की है, जिसमें दोनों के शादी के सभी जर्नी को दिखाया गया है. जिसे दोनों के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने ने फैंस का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी. नेहा कक्कड़ ने भी सॉन्ग रिलीज होने के पहले काफी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह बताया था कि सॉन्ग जल्द रिलीज होने वाली है. वही सॉन्ग रिलीज होने के बाद दोनों एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए प्रेम जाहिर करते हुए भी दिखे थे. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि दोनों के बीच कुछ तो है वही अब शादी की वीडियो और फोटोज सामने आने के बाद यह पुष्टि हो चुकी है कि दोनों अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

रुमा सिंह