Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

रिया के वकील Satish मानशिंदे ने बिहार सरकार को बनाया निशाना, कहा – नहीं कर सकते सीबीआई को केस ट्रांसफर

1 min read

रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कई धाराओं के तहत सुशांत केस में मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद से ही रिया ने सुप्रीम कोर्ट में मामले को पटना से मुंबई शिफ्ट करने की गुहार लगाई थी. बिहार पुलिस तो मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल कर ही रही है. पर मुंबई पुलिस का सहयोग न मिलने के कारण सीबीआई जांच की सिफारिश करने की तैयारी में है. जिस वजह से रिया के वकील Satish मानशिंदे ने इसको लेकर सवाल उठाए है. उनका कहना है कि बिहार सरकार द्वारा सीबीआई जांच की मांग कानून के खिलाफ है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Satish

वकील ने पटना पुलिस के जुड़ने का किया विरोध

एडवोकेट Satish ने अपनी स्टेटमेंट में कहा कि रिया ने जो अदालत में याचिका दायर की थी उसमें बिहार पुलिस अधिकार क्षेत्र से बाहर है. इस केस में बिहार पुलिस के दखल देने का कोई भी कानूनी आधार नहीं है. ज्यादा से ज्यादा यह ज़ीरो एफआईआर हो सकती है जिसे मुंबई पुलिस को सौंपा जा सकता है. ट्रांसफर कानून के ज़रिए ही किया जाता है और इसमें हस्तक्षेप करने से कानूनी तौर पर देश के संघीय ढांचे के विरुद्ध जा रहे है. इससे पहले भी रिया पर लग रहे आरोपों की सफाई देने के लिए उनके वकील मैदान में उतरे थे. बयान में बताया कि रिया कहीं भी छिप नहीं रही है. हमने इसमें पुलिस का सहयोग दिया है. बिहार पुलिस से ही बयान दर्ज करने के लिए कोई नोटिस नहीं भेजा गया.

ये भी पढ़े, Ambulance ड्राइवर ने किया एक और खुलासा, कहा- मुंबई पुलिस ने सुशांत की डेडबॉडी की फोटोज किया शेयर

बिहार सरकार सीबीआई सिफारिश करने के लिए राजी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सुशांत केस में अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि अगर सुशांत की फैमिली चाहे तो वे सीबीआई की मांग में सिफारिश कर सकते है. इसी सिलसिले में उनके पिता के के सिंह ने उनसे बातचीत कर सीबीआई जांच करने पर हामी भरी थी. जिसके बाद सीएम नीतीश ने कहा कि वे पिता की मांग के आधार पर सीबीआई जांच की सिफारिश की.

Simran Sachdeva