Wed. Apr 24th, 2024

It’s All About Cinema

Rhea देती थी सुशांत को दवा की ओवरडोज, सुशांत मामले में बड़ा खुलासा

1 min read

सुशांत सुसाइड मामले में लगातार खुलासे किए जा रहें हैं. और अब यह केस एक अनसुलझी पहेली सी बनती जा रही है. जिसको समझ पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है. हाल ही में केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की अनुमति मिलने के बाद बिहार पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविट पेश कर कुछ जरूरी बातें सामने रखीं हैं. जिसमें Rhea पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने सुशांत की दिमागी बिमारी की झूठी तस्वीर तैयार कर रखी थी. और साथ ही वह सुशांत को दवा की ओवरडोज देती थी.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Rhea

बिहार पुलिस को मिला अहम सुराग

केंद्र से सीबीआई जांच की मंजूरी मिलने के बाद बिहार पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में सुशांत की मौत को लेकर एक हलफनामा पेश किया है. जिसमें कई जरूरी बातें सामने आयीं हैं. बिहार पुलिस ने खुलासा कर बताया कि Rhea और उनके पूरे परिवार का सुशांत के करीब आने का यही मकसद था कि उनके सारे पैसे हड़पना. वहीं बिहार पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में अपनी बात रखते हुए बताया कि रिया ने सुशांत को अपने घर ले जाने के बाद दवाई की ओवरडोज देना शुरू कर दिया था. साथ ही पता चला कि रिया ने सुशांत की दिमागी हालत की एक झूठी तस्वीर बना रखी थी.

ये भी पढ़े, Sushant केस की जांच करने गए बिहार के आईपीएस अधिकारी को बीएमसी ने क्वारंटीन से छोड़ा

मुंबई पुलिस का नहीं था कोई योगदान

बिहार पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट पेश करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस का इसमें कोई योगदान नही है. इसके बावजूद भी कई सुराग मिले हैं. हालांकि बिहार पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई जांच की जल्द शुरुआत करने के लिए अपील करते हुए कहा कि सीबीआई जांच से ही हम सुशांत के मौत के राज तक पहुंच पाएंगे. वही हमें इस केस में देश के हर एक जगह पर जांच करने की जरूरत है.

मुस्कान अब्बासी