Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

एफआईआर दर्ज कराने के बाद रिया चक्रवर्ती पहुंची Supreme कोर्ट, मुंबई केस ट्रांसफर करने की मांग की

1 min read

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद अब इस केस में एक नया मोड़ आ गया है. सोशल मीडिया पर इस केस को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है. सुशांत के पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया के खिलाफ धोखाधड़ी, आत्महत्या करने को लेकर उकसाने पर शिकायत दर्ज कराई है. काफी दिनों से मुंबई पुलिस इस केस में अपनी जांच प्रक्रिया जारी रखी थी लेकिन किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई. सुशांत के परिवार वाले मुंबई पुलिस के जांच पर विश्वास रख रहे थे लेकिन सुशांत के निधन के डेढ़ महीने बाद उनके पिता केके सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. और रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. एफआईआर दर्ज होने के बाद ही बिहार पुलिस की 4 टीम मुंबई पहुंच गई है. वहीं इस मामले पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने Supreme कोर्ट में पटना से मुंबई केस को ट्रांसफर करने की गुहार लगाई है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Supreme

रिया ने सुप्रीम कोर्ट में दायर करवाई याचिका

सुशांत केस को लेकर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस केस को लेकर रिया के वकील सतीश मनशिंदे ने Supreme कोर्ट में याचिका दायर की है. जिसमें (Supreme Court) सुशांत सिंह राजपूत केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की गई है. अब यह केस काफी मजबूत हो चुका है. जल्द ही इस केस में दोनों तरफ से बातचीत की जाएगी. सोशल मीडिया पर सुशांत के निधन के बाद से ही रिया चक्रवर्ती को काफी ट्रोल किया जा रहा था. रिया को लेकर कहा जा रहा था कि सुशांत के निधन के पीछे रिया का ही हाथ है. हालांकि रिया ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. लेकिन कुछ दिन पहले ही रिया ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी.

ये भी पढ़े, सुशांत केस में रिया पर एफआईआर होने के बाद Ankita लोखंडे ने किया पोस्ट, लिखा सच जीतता है

बहन मितू से भी हो सकती है पूछताछ

बिहार पुलिस की टीम सुशांत के उस फ्लैट पर जाएगी जहां पर अभिनेता रहते थे. इस मामले को लेकर बिहार पुलिस सुशांत की बहन मितू से भी पूछताछ कर सकती है जो अभिनेता के साथ उनके फ्लैट पर रहती थी. साथ ही करीबी दोस्त महेश शेट्टी से भी पूछताछ की जा सकती है. महेश शेट्टी का बयान इस केस में काफी महत्व रखता है क्योंकि सुशांत के पिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए रिया के खिलाफ सुशांत के करीबी दोस्त महेश शेट्टी का भी जिक्र किया है. उन्होंने जिक्र करते हुए कहा सुशांत फिल्मी दुनिया को छोड़ कर अपने करीबी मित्र महेश शेट्टी के साथ कुर्ग में ऑर्गेनिक फार्मिंग शुरू करने वाले थे. लेकिन रिया के दबाव के कारण उन्होंने यह नहीं किया.

इसके साथ ही सुशांत के पिता के केके सिंह ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने रिया के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जिक्र किया है कि रिया सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ का हेराफेरी की है. जिसको लेकर बिहार पुलिस सुशांत के बैंक अकाउंट डिटेल्स की भी जांच कर सकती है.