Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

Rhea चक्रवर्ती की नहीं होगी जमानत, मुंबई कोर्ट से आया फैसला

1 min read

सुशांत केस में ड्रग्स मामले को लेकर मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तारी के बाद उनके वकील सतीश मनशिंदे ने रिया की जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था. उसके बाद फिर से उन्होंने याचिका दायर की थी जिसका फैसला आज आने को था और दायर की गई याचिका पर फैसला मुंबई कोर्ट द्वारा आ चुका है. मुंबई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया हैं कि Rhea चक्रवर्ती की जमानत नहीं की जाएगी. वह 22 सितंबर तक जेल में ही रहेगी. हालांकि रिया की याचिका पर सुनवाई तो कल ही हो गई थी लेकिन आदेश नहीं सुनाई गई थी. रिया के साथ साथ उन 6 आरोपियों को लेकर भी आदेश मुंबई कोर्ट द्वारा आई हैं.

 Rhea filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

शोविक समेत 6 आरोपियों पर भी आया फैसला

Rhea की याचिका के साथ- साथ सतीश मनशिंदे ने शोविक की भी याचिका दायर की थी. जिसकी सुनवाई के बाद फैसला मुंबई कोर्ट द्वारा आया हैं कि शोविक समेत उन 6 आरोपियों की भी जमानत नहीं की जाएगी. अब तक ड्रग्स मामले को लेकर नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. बताया जा रहा है कि 25 लोगों का नाम भी सामने आ रहा है जिसको एनसीबी समन भेजकर जल्द पूछताछ कर सकती है. इन 25 लोगों का नाम बॉलीवुड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा हैं.

वकील सतीश मनशिंदे ने एनसीबी पर लगाए आरोप

याचिका दायर करते हुए सतीश मनशिंदे ने एनसीबी पर कई आरोप लगाए हैं. याचिका में साफ तौर पर कहा गया है कि रिया द्वारा एमसीबी के पूछताछ में कोई भी महिला अधिकारी नहीं थी. रिया पर पूछताछ के दौरान काफी दबाव डाला गया. साथ ही दावा किया गया है कि रिया चक्रवर्ती निर्दोष है. हालांकि कोर्ट द्वारा Rhea की याचिका को खारिज कर दिया गया है. जिस कारण रिया चक्रवर्ती समेत सभी आरोपी हिरासत में ही रहेंगे. बता दें रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी उनके समर्थन में बोलते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें सोनम कपूर, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर समेत कई नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़े, Ankita लोखंडे ने नोट शेयर करते हुए रिया चक्रवर्ती पर साधा निशाना,कहा-मुझे सौतन बताया गया

रुमा सिंह