Thu. Apr 25th, 2024

It’s All About Cinema

Rhea चक्रवर्ती के मोर्चरी में जाने पर कूपर अस्पताल ने दिया बयान

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड में रिया चक्रवर्ती को जिम्मेदार बताया गया है. और उनपर ही सुशांत को हत्या का आरोप लगाए गए हैं. हाल ही में रिया के मोर्चरी में दाखिल होने पर कई सवाल उठाये गए थे. जिसपर मानव अधिकार ने कूपर अस्पताल और मुंबई पुलिस से इस बात का जवाब 31 अगस्त तक मांगा था. तो वहीं सोमवार को कूपर अस्पताल के डीन पिनकिन गुज्जर ने अपने वकील के साथ कोर्ट में पेशी कर Rhea के मोर्चरी में न जाने का दावा किया है. मुंबई पुलिस के पक्ष में किसी की भी हाजिरी नहीं हुई है.

Rhea filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

कूपर अस्पताल के डीन ने दिया बयान

सुशांत की बॉडी के पास मोर्चरी में किस नियम और कानून के तहत रिया चक्रवर्ती को जाने की इजाजत दी गई थी. इस बात पर महाराष्ट्र मानव आयोग अधिकार ने कूपर अस्पताल और मुंबई पुलिस को नोटिस जारी करते हुए 31 अगस्त तक इसका जवाब मांगा था. तो वहीं सोमवार को कूपर हॉस्पिटल के डीन पिनकिन गुज्जर ने अपने वकील के साथ कोर्ट में पेशी कर बताया कि 14 जून को सुशांत के शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल लाया गया था. लेकिन Rhea चक्रवर्ती को मोर्चरी में जाने की इजाजत पर डीन ने पूरी तरह नकारते हुए कहा कि न ही कूपर अस्पताल ने और न ही डिपार्टमेंट के किसी अधिकारी से रिया को मोर्चरी में जाने की इजाजत दी गई थी. हालांकि डीन कोर्ट में बिना किसी पेपर्स और सबूत के कोर्ट में पहुंचे थे. और उन्होंने यह सब जानकारी सिर्फ बातचीत में ही दी .

7 सितम्बर को होगी दोनों पक्षो की पेशी

मुंबई पुलिस की तरफ से पक्ष में कोई भी कोर्ट में मौजूद नहीं हुआ. जिस पर सुनवाई कर रहे मानवाधिकार आयोग के चेयर पर्सन काफी गुस्सा हुए. वही मानवाधिकार चेयर पर्सन ने सुनवाई के वक्त एक और मौका देते हुए 7 सितंबर को सारे सबूतों और गवाह के साथ दोनों पक्षो को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़े सुशांत सिंह राजपूत केस को सुलझाने में CBI लेगी अब पॉलीग्राफ टेस्ट की मदद

मुस्कान अब्बासी