Rhea चक्रवर्ती इन सितारों के साथ थी संपर्क में, कॉल डिटेल्स से हुआ खुलासा
1 min readसुशांत सिंह राजपूत के केस में एक नया पहलू हर दिन जुड़ जाता है, जब से केस की जांच चल रही है तब से Rhea चक्रवर्ती के खिलाफ कोई ना कोई सबूत सामने आ जाता है. इस बार रिया चक्रवर्ती के कॉल रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं जिससे केस उलझता ही जा रहा है.
रिया थी इन सितारों से कांटेक्ट में
ईडी की जांच के बाद रिया के कॉल रिकॉर्ड की जानकरी सामने आई है. कॉल रिकॉर्ड से पता चलता है कि रिया चक्रवर्ती का बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार से भी संबध है. एक्टर आमिर खान, श्रद्दा कपूर, रकुल प्रीत से लेकर आदित्य रॉय कपूर तक सबसे रिया की बात भी होती थी और मैसेज भी होते थे. कॉल रिकॉर्ड से पता चला है कि रिया ने रकुल प्रीत को 30 कॉल की थी जबकि उनकी ओर से 14 बार कॉल आई है और दो एसएमएस का भी आदान-प्रदान हुआ है. एक्टर आदित्य रॉय कपूर को 16 बार कॉल किया और उनकी तरफ से 7 कॉल आया है, इसी कड़ी में श्रद्दा कपूर को 3 बार कॉल किया जबकि उनकी ओर से 2 बार कॉल आया . इस तरह से रिया ने साउथ के एक्टर राण दग्गुबाती, कोरियोग्राफर सरोज खान और महेश भट्ट को भी कॉल किया है. आमिर खान को Rhea ने एक बार कॉल किया है इसके बाद आमिर खान ने इनको तीन बार मैसेज किया है. हलांकि सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की चुप्पी पर बहुत बहस हो चुकी है पर इस रिकॉर्ड से आमिर खान का नाम सामने आ गया है.
ये भी पढ़े, Mahima चौधरी ने सुभाष घई पर काम न देने को लेकर लगाए गंभीर आरोप
सुशांत केस में रिया की बढ़ी मुश्किलें
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. फोन रिकॉर्ड हो, यूरोप ट्रिप हो, या महेश भट्ट के साथ संबध हो या फिर कोई वीडियो वायरल हो हर तरफ से रिया फस रहीं है. ईडी Rhea के साथ साथ उनके परिवार और उनसे जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर रहीं है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सच्चाई का सबको इंतजार है.