Sun. Nov 10th, 2024

It’s All About Cinema

रिलीज़ होते ही जासूसी ड्रामा ‘P.I. MEENA’ ने जीता दर्शकों का दिल, भारत में प्राइम वीडियो पर अव्वल स्थान

1 min read

  • मुंबई ब्यूरो

ओटीटी की दुनिया में हाल ही में स्ट्रीम की गई वेब सीरीज़ ‘P.I.Meena’ ने देखते ही देखते, बेहद कम समय में लोगों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बना ली है. उल्लेखनीय है कि 3 नवंबर को रिलीज़ की गये इस शो ने भारत में प्राइम वीडियो पर नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है. इस ख़बर के लिखे जाने तक भी शो ने अपना अव्वल स्थान बरकरार रखा हुआ है.

ग़ौरतलब है कि हाल ही में आयोजित ‘ P.I.Meena’ से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शो में निजी जासूस का मुख्य किरदार निभा रही तान्य मानिकटला और शो के क्रिएटर अरिंदम मित्रा ने शो के उम्दा प्रदर्शन पर फ़ोकस नहीं करते हुए शो में जासूस के अनूठे किरदार की रचना और उसके आसपास की दुनिया के निर्माण पर बात करने पर ध्यान केंद्रित किया.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61552071920776&mibextid=ZbWKwL

दोनों ने इस शो के अनूठे आइडिया, शो को बनाने की रोमांचक प्रक्रिया, मीनाक्षी अय्यर के रूप में एक अलहदा मगर वास्तविक किस्म के किरदार को गढ़े जाने पर अपने‌ विचार रखे.

‘PI मीना’ में तान्या मानिकटला ने‌ एक बोल्ड और ऊर्जा से भरपूर लड़की का रोल निभाया है जो एक निजी जासूस के रूप में काम‌ करती है. उन्होंने शो को मिल रहे दर्शकों के‌ अपार स्नेह को लेकर ख़ुशी जताई. उन्होंने शो में मीना के किरदार को अपने लिये एक‌ चुनौती करार दिया और बताया कि इस किरदार के‌ ज़रिए कैसे उन्हें एक एक्टर के तौर पर और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिली. उन्होंने‌ यह भी कहा कि उनके लिए इस किरदार को निभाना एक ख़ुशनुमां अनुभव था.

p.i. meena

‘PI मीना’ के क्रिएटर अरिंदम मित्रा ने शो में एक निजी जासूस और पैनडेमिक से पहले एक जानलेवा वायरस संबंधित कहानी को गढ़ने को लेकर अपनी बात रखी.‌ उल्लेखनीय है कि उन्होंने इस शो में मीनाक्षी के किरदार की खामियों को उभारने पर ज़ोर दिया, जो उनके किरदार को और भी वस्तुनिष्ठ और असरदार बनाता है.

सलमान खान के जबरा फैन ने खास अंदाज में उनकी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को दिया Tribute

‘PI मीना’ शो के उम्दा प्रदर्शन और कहानी को बयां करने के अनूठेपन ने ‘PI मीना’ को लेकर आम लोगों में गहरी दिलचस्पी पैदा कर दी है और हर कोई अब बस इसी शो की चर्चा कर रहा है. ऐसे में डिजिटल दुनिया में इस शो ने कम ही समय में अपनी एक अलहदा पहचान कायम कर ली है. इस शो में तान्या मानिकटला ने मीना के रूप में अपनी बेहतरीन अदाकारी से इस शो को और भी देखने लायक बना दिया है. ‘PI मीना’ में एक युवा जासूस को लेकर अरिंदम मित्रा द्वारा रची गई दुनिया उनकी दूरदृष्टि की बेहतरीन मिसाल है जो इस शो को अद्भुत और दर्शनीय बनाती है.