Thu. Apr 25th, 2024

It’s All About Cinema

रवि kishan ने बॉलीवुड के नेपोटिज्म को लेकर तोड़ी अपनी चुप्पी

1 min read

अब तक कई प्रचलित लोगों ने बॉलीवुड पर चल रही नेपोटिज्म पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है. यहां तक की बॉलीवुड के दिग्गज कलाकरों पर इसका संगीन आरोप भी लगाया गया है. इसी कड़ी में अब भोजपुरी फिल्म स्टार और पूर्व गोरखपुर के एमपी रवि kishan ने भी नेपोटिज्म पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सुप्रीम कोर्ट से आए सीबीआई जांच की आदेश पर अपनी खुशी जताई है. रवि kishan ने पहले भी सुशांत मामले को लेकर अपनी बात रखी है.

 Kishan filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

रवि ने किया नेपोटिज्म का खुलासा

एक मीडिया रिपोर्ट के तहत रवि Kishan से जब नेपोटिज्म पर सवाल किया गया था तो उन्होंने अपने करियर से जुड़े कई सारे बातों का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि “मैं नेपोटिज्म के कारण बहुत कुछ खोया हूं. मुंबई में मुझे तो अपना सरनेम भी चेंज करना पड़ा था. मुंबई में नेपोटिज्म बुरी तरीके से हावी है. जब मैं इस इंडस्ट्री में आया तो मुझे पैसे कमाने थे. अपने मां-बाप का सपना पूरा करना था. एक गरीब परिवार का लड़का था, जिसको लेकर मुझे अपना सरनेम तक चेंज करना पड़ा”.

सुशांत पर रखी अपनी बात

रवि Kishan ने सुशांत सिंह राजपूत का भी उल्लेख करते हुए अपनी भावनाओं को जाहिर किया. रवि ने बताया कि “वहां पर लोग हमें भैया कहते हैं और उत्तर प्रदेश और बाकी छोटे जिलों से जो लोग आते हैं, उनको नेपोटिज्म का शिकार होना पड़ता है. ये जो लड़ाई है, यह सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत की नहीं बल्कि पूरे देश के नौजवानों की लड़ाई है कि उत्तर प्रदेश और बिहार से या किसी भी राज्य से जब कोई कलाकार मुंबई काम करने के लिए जाए तो उसे भैया ना बोला जाए. उसको इग्नोर ना किया जाए. गुटबाजी ना की जाए. जो कलाकार वहां काम करने के लिए गए हैं, उनको लेकर उनका सम्मान किया जाए. नेपोटिज्म के कारण मुझे अपना शुक्ला सरनेम हटाना पड़ा था”.

ये भी पढ़े, Ravi kishan Birthday/ अभिनय से राजनीति तक के सफर में रवि किशन

Divyani Paul