Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

Ratan राजपूत ने सुशांत के सीबाईआई जांच पर कहा “कई और राज का होगा पर्दाफाश…”

1 min read

बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद से ही उनके लिए सीबाईआई जांच की मांग हो रही थी. हालांकि केंद्र की मंजूरी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद सुशांत केस की जांच अब सीबाईआई की ओर से किया जायेगा. इस बात पर सब काफी खुश नजर आ रहे हैं और दिवगंत सुशांत के लिए इंसाफ की भी उम्मीद दिख रही है. इसी कड़ी में अभिनेत्री Ratan राजपूत भी अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए नजर आईं. सुशांत के आत्महत्या पर पहले भी रतन राजपूत ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग की थी.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

सीबीआई जांच पर दी अपनी प्रतिक्रिया

आखिरकार सुशांत सुसाइड मामले पर सीबाईआई जांच की मोहर लगने के बाद दिवगंत सुशांत के चाहने वाले सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी-अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए दिख रहे हैं. इसी पर टेलीविजन अभिनेत्री Ratan राजपूत ने भी अपने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर सीबीआई की जांच पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने कहा कि “देर आए दुरुस्त आए क्योंकि सुशांत का केस अब ईगो का केस बनता जा रहा था. जिस प्रकार से मुंबई पुलिस बिहार पुलिस के साथ बर्ताव कर रही थी, उसे देखकर साफ-साफ लग रहा था कि यह सुशांत का केस न होकर दो राज्यों की पुलिस के ईगो का केस बनता जा रहा था. ऐसे में न्याय के लिए तो कुछ भी नहीं हो सकता था. पर अब उम्मीद की एक किरण जागी है. अब सीबीआई जांच शुरू होगी’.

ये भी पढ़े, डायरेक्टर कुशल जावेरी का खुलासा, MeToo आरोप से परेशान 4 दिन तक नहीं सोए थे सुशांत

मुंबई पुलिस को देना चाहिए सीबीआई का साथ – रतन

अभिनेत्री Ratan राजपूत ने सुशांत के सीबाईआई जांच पर भी कहा कि “केस सीबीआई के हाथों में जाने के बाद भी छानबीन में फिर से रुकावटें डालीं जाएं तो फिर जांच जरूर की जाए. उन्होंने आगे कहा कि अब सब सच जानना चाहते हैं. जानना चाहते हैं कि आखिर किसे बचाया जा रहा है? उम्मीद है कि अब इस केस में पॉलिटिक्स नहीं बल्कि छानबीन शुरू होगी. जो लोग भी इस केस से जुड़े हुए हैं, वे जांच में सहयोग करेंगे. आगे उन्होंने कहा “अगर अभी भी छानबीन में किसी भी डिपार्टमेंट की ओर से व्यवधान पैदा किए जाते हैं तो फिर मुझे लगता है कि इन्वेस्टिगेशन का भी इन्वेस्टिगेशन होना चाहिए”. रतन पूरी उम्मीद जताते हुए बोली “सीबीआई जांच में मुंबई पुलिस पूरी तरह से सहयोग करेगी. उन्होंने आगे कहा कि मेरी मुंबई पुलिस से प्रार्थना है कि जो व्यवहार उन्होंने बिहार पुलिस के साथ किया, वो सीबीआई जांच में नहीं करेंगे और पूरी तरह से सहयोग करेंगे. अब इस केस और इसकी तस्वीर को और बदलकर हमें नहीं दिखाया जाएगा”.

Divyani Paul