Fri. Apr 26th, 2024

It’s All About Cinema

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई डायरेक्टर प्रकाश झा की पहली वेब सीरिज ‘Aashram’

1 min read

कोरोना माहामारी के कारण सिनेमाघर बंद चल रहे हैं. जिस कारण सारी फिल्में और सीरिज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज हो रही है. इस कड़ी में अब डायरेक्टर प्रकाश झा की पहली वेब सीरिज ‘Aashram’ भी आ गई है जो कि पहले से ही चर्चा में बनी हुई थी.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ aashram

MX Player पर रिलीज हुई “आश्रम”

‘Aashram’ सीरिज में मुख्य भूमिका के तौर पर बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल नजर आ रहे हैं. एक पाखंडी बाबा के किरदार में है वो इस किरदार में खूब जंच रहे हैं. इसके साथ ही चंदन रॉय, दर्शन कुमार, आदिति पोहंकर, अनुप्रिया गोएंका, अध्ययन सुमन और त्रिधा चौधरी भी अहम किरदार निभा में हैं. अगर ‘Aashram’ सीरीज की बात करें तो बाबा निराला मतलब बॉबी देओल एक धर्मगुरु है जिसके लाखों मानने वाले हैं. अपने श्रदालुओ के बीच काशी वाले बाबा के नाम से मशहुर ये बाबा हजारों मासूम लोगों की श्रद्धा का फायदा उठाता है और पिछले तीन साल में बाबा के आश्रम से नौ लड़कियां गायब हो चुकी होती है. ऐसे ही सीरीज शुरुआत में ही दर्शकों को समाज की बुराईओं से मिलाती है जिसके बारे में सब जानते हैं पर कोई आवाज नहीं उठता है. साथ में मनोरंजन भी देखने को मिलेगा. इसमें उन्होंने पाखंडी धर्मगुरुओं जातिवाद और धर्म के नाम पर औरतों के साथ होने वाले शोषण को काफी करीब से दिखाया है. सब कुछ मिलाकर कहानी को वास्तविक बनाने की कोशिश की गई है.

बॉबी देओल का इंडस्ट्री में कमबैक

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आना जाना लगा रहता है. कभी किसी का वक्त होता है तो कभी किसी का वक्त. इस तरह से देखा जाए तो बॉबी देओल इस बार फिर से वापसी कर रहे हैं. करियर की दूसरी पारी खेलने के लिए. और ये पारी काबिल-ए-तारीफ है क्योंकि बाबा निराला का रोल बहुत प्रभावित कर रहा है सबको और इसके साथ ही इस सीरीज को प्रकाश झा ने निर्देशित किया है. जो कि आरक्षण, अपहरण जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं.

ये भी पढ़े, सुशांत को याद कर भावुक हुए बॉलीवुड फिल्म निर्माता प्रकाश झा

प्रिया तोमर