Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत को याद कर भावुक हुए बॉलीवुड फिल्म निर्माता Prakash झा

1 min read

बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद हर किसी ने अपना दुख व्यक्त किया है. इसी कड़ी में बॉलीवुड के फिल्म निर्माता Prakash झा ने भी सुशांत को याद किया और भावुक भी हुए. हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में प्रकाश, सुशांत और बॉलीवुड से जुड़े कुछ बातों पर बात करते हुए नजर आए. इंटरव्यू के दौरान प्रकाश ने फिल्म ‘सोनचिरैया’ में दिवगंत सुशांत के किरदार की भी खूब प्रसंशा की है. Prakash झा ‘गंगाजल’, ‘राजनीती’ जैसे फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और फिलहाल आने वाली नई फिल्म ‘आश्रम’ की तैयारी कर रहे हैं.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ prakash

प्रकाश झा हुए भावुक

Prakash झा ने एक मीडिया इंटरव्यू में दिवगंत सुशांत पर अपनी बात रखी और साथ में उन्हें याद करते हुए भावुक भी हुए. प्रकाश ने कहा है कि “यह सभी के लिए इतना मुश्किल समय है. मुझे बहुत दुख है की एक होनहार और नौजवान लड़के ने अपनी जान गवां दी. मुझे उनके पिता के लिए भी दुख होता है. मैंने उनके लिए एक संदेश भेजा था, जब वह एक दुखद घटना के बाद मुंबई में थे, उन्होंने भी यही कहा था. मैं सुशांत को पर्सनली या प्रोफेशनली नहीं जानता था, लेकिन मैंने कभी उनकी बीमारी के बारे में नहीं सुना”.

प्रकाश का फिल्म इंडस्ट्री पर प्रतिक्रिया

मीडिया इंटरव्यू के दौरान Prakash झा ने फिल्म इंडस्ट्री और संघर्ष के साथ सफल बनने पर भी अपनी प्रतिक्रिया बताई है. उन्होंने कहा कि “यह इंडस्ट्री एक आसान जगह नहीं है, हालांकि, अगर कोई कड़ी मेहनत करता है और दर्शकों द्वारा स्वीकार किया जाता है, तो कोई भी उन्हें सफल होने से नहीं रोक सकता, “प्रकाश ने शाहरुख खान, मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे बॉलीवुड के अभिनेताओं का भी उदाहरण दिया”. निर्माता ने आगे बॉलीवुड के स्टार किड्स और आउटसाइडर का भी उल्लेख करते हुए कहा “अंत में वह स्टार किड हो या बाहरी व्यक्ति हर कोई किसी को फिल्म इंडस्ट्री में बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है. यह सफल होने का एकमात्र तरीका है, “अपनी प्रतिभा के साथ अपना मार्ग प्रशस्त करें”.

ये भी पढ़े, सुशांत के ड्रग्स लेने को लेकर रिया के दिए बयान पर भड़के जीजा विशाल कीर्ति

Divyani Paul