पाताल लोक के बाद फिल्म ‘बुलबुल’ लेकर आ रही हैं अनुष्का शर्मा, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
1 min read– रूमा सिंह
क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के बाद फिर से अनुष्का शर्मा एक नया प्रोजेक्ट लेकर आ रही हैं. इस बार फिल्म ‘बुलबुल’ के साथ वेब की दुनिया में फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी. लेकिन इस बार जगह होगी नेटफ्लिक्स. बुलबुल फिल्म का पहला लुक भी रिलीज कर दिया गया है, जो काफी रहस्यमयी और आकर्षक है. छोटी सी वीडियो क्लिप में किसी लड़की को लाल रंग के चांद के सामने दौड़ लगाते हुए दिखाया गया है साथ ही इस वीडियो के पीछे से एक डरावनी धुन भी आ रही है.
इसे भी पढ़े- रक्तांचल की गूंज से चमका सितारा
ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए अनुष्का कैप्शन में लिखती है बुलबुल का फर्स्ट लुक. आत्म खोज और न्याय के बारे में यह एक सुंदर कहानी है जो, कई रहस्य से लिपटी हुई है. जल्द ही यह फिल्म 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी. बता दे यह फिल्म अनुष्का अपने भाई कर्णेश के साथ प्रोड्यूस की है.
नेटफ्लिक्स के अनुसार बुलबुल की कहानी पूरी तरह से बीसवीं शताब्दी में बंगाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस फिल्म में मासूमियत से भरी सशक्त बनते हुए एक लड़की के किरदार को दर्शाया गया है. फिल्म में अविनाश तिवारी, राहुल बोस, तृप्ति डिमरी भी शामिल है.
VISIT OUR YOUTUBE CHANNEL FOR MORE ENTERTAINMENT AND BOLLYWOOD NEWS https://bit.ly/2UmtfAd