Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Saba कमर को मस्जिद में डांस करना पड़ा भारी, पाक सरकार भड़क उठी

1 min read

फिल्म हिंदी मीडियम से मशहूर हुई पाकिस्तानी एक्ट्रेस Saba कमर का मस्जिद में एक डांस की वीडियो सामने आने पर पाकिस्तान सरकार गुस्से में आ चुकी है. पंजाब प्रांत की सरकार ने दो सीनियर अधिकारी को सेवा मुक्त कर दिया है जिन्होंने वीडियो को शूट करने की अनुमति दी. एक्ट्रेस के साथ अभिनेता बिलाल सईद पर भी पवित्रता को भंग करने के आरोप लग गए हैं. जिस वजह से दोनों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई हैं.

लोगों के गुस्से का शिकार होकर मांगी माफी

दरअसल कबूल के टीजर को वजीर खान मस्जिद में शूटिंग होते देख लोगों ने इस पर शिकायत दर्ज करने की मांग पर जोर दिया है . लोगों ने Saba कमर को निशाना बनाना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को काफी धमकियों का भी शिकार होना पड़ा. जिस कारण एक्ट्रेस Saba ने ट्विटर के जरिए माफी भी मांग ली है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- अगर हमने किसी की भावनाओं को अनजाने में ठेस पहुंचाई हो तो दिल से माफी मांग रही हूं. अंत में लिखा- शांति और प्रेम. सबा पाकिस्तान की उन अभिनेत्रियों में से एक ऐसी है जिन्होंने टीवी पर अपना खूब नाम कमाया है. साथ ही कई अवार्ड्स भी हासिल कर चुकी है. उन्होंने सुपरहिट फिल्म हिंदी मीडियम में इरफान खान के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था.

 Saba

दोषियों पर होगी सख्त कार्यवाही- पाक सरकार

पाकिस्तान ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाया है. बताया कि दो अधिकारियों को भी इस मामले में हटाया जा चुका है जिन्होंने वीडियो बनाने की इजाज़त दी. इसको लेकर मामले की जांच शुरू हो चुकी है. इसमें जिस जिस का भी हाथ होगा उन सभी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. मस्जिद की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने का हक किसी को भी नहीं है.

ये भी पढ़े, Mika सिंह ने बिना नाम लिए फेक फॉलोअर्स वालों पर साधा निशाना, कहा-मैं सबसे पीछे रह गया

Simran Sachdeva