Fri. Apr 26th, 2024

It’s All About Cinema

Nirbhaya Case की वकील ने सुशांत केस में जताया शक, कहा- यह आत्महत्या नहीं है

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को Nirbhaya Case की वकील सीमा ने ‘मर्डर’ केस बताया है. सीमा ने कहा कि यह कोई आत्महत्या नहीं है. इस मामले की जांच की जानी चाहिए. उन्होंने भी इस मामले में पीएम मोदी को ट्वीट कर सीबीआई की मांग की है.

सीमा ने सुशांत केस को लेकर कहीं यह बात

सीमा ने कहा सुशांत को न्याय दिलाना भारतीयों का हक है. दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड को कोई भी यह नहीं कह पा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है. इस मामले में परिवार संग फैंस और सेलिब्रिटी से लेकर कई राजनैतिक नेताओं ने सीबीआई जांच की मांग की थी. अब वहीं Nirbhaya Case की वकील सीमा ने सुशांत सुसाइड केस को नकारते हुए एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा की यह कोई आत्महत्या केस नहीं है. सुशांत के गले पर फांसी के फंदे जैसे कोई भी निशान नहीं है.

Nirbhaya Case

हर कोई सीबीआई की मांग कर रहा

इससे पहले कई पॉलीटिकल नेताओं शेखर सुमन, सुब्रमण्यम स्वामी और रूपा गांगुली ने भी पीएम मोदी को सीबीआई जांच के लिए चिट्ठी भेजी थी. रूपा गांगुली ने तो सुशांत की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर से सारे सबूत मांगे थे. हालांकि उनकी मौत को एक महीना से ज्यादा होने पर भी अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है. जिससे लोगों को उनकी मौत का अंदाजा हो. मुंबई पुलिस करीब 35 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. जांच अभी भी जारी है. पुलिस अपना काम करने में जुटी है. वहीं हर कोई सीबीआई की की मांग कर रहा है.

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी justice for sushant फोरम बनाया है. और सुशांत की मौत के बाद परिवार वालों से भी मुलाकात की थी. अब सुशांत की मौत के बाद हर कोई उनके लिए न्याय की गुहार लगा रहा है. शेखर सुमन भी इस अभियान में लगे हुए हुए हैं.

मुस्कान अब्बासी