Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

नहीं रहे मशहूर शायर Rahat इंदौरी, दिल का दौरा पड़ने से निधन कोरोना का चल रहा था इलाज

1 min read

Rahat इंदौरी कोरोना से संक्रमित थे जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी. श्री अरबिंदो अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है. डॉक्टर विनोद भण्डारी ने एक मीडिया संस्थान को बताया कि Rahat इंदौरी साहब को दो बार दिल के दौरे पड़े साथ ही वो कोरोना संक्रमित थे एवं 60 फीसदी निमोनिया भी था. जिस कारण प्रयास करने के बावजूद भी शाम 5 बजे उनकी मृत्यु हो गयी.

 Rahat filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया

मक़बूल शायर राहत इंदौरीजी के गुज़र जाने की खबर से मुझे काफ़ी दुख हुआ है.उर्दू अदब की वे क़द्दावर शख़्सियत थे.अपनी यादगार शायरी से उन्होंने एक अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है.आज साहित्य जगत को बड़ा नुक़सान हुआ है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं. – राजनाथ सिंह ( रक्षामंत्री , भारत सरकार)

अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें. – शिवराजसिंह चौहान ( मुख्यमंत्री , म.प्र. )

हे ईश्वर ! बेहद दुखद ! इतनी बेबाक़ ज़िंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी ख़ामोशी से विदा होगा,कभी नहीं सोचा था ! शायरी के मेरे सफ़र और काव्य-जीवन के ठहाकेदार क़िस्सों का एक बेहद ज़िंदादिल हमसफ़र हाथ छुड़ा कर चला गया 😢🙏 – डॉ कुमार विश्वास ( प्रसिद्ध कवि )

निमोनिया के कारण आईसीयू में थे

Rahat इंदौरी के बेटे युवा शायर सतलज राहत ने बताया कि पिता चार महीने से सिर्फ नियमित जांच के लिए ही बाहर जाते थे. उन्हें चार पांच दिन से बेचैनी हो रही थी. जांच के बाद निमोनिया की पुष्टि हुई. दिल की बीमारी और डायबिटीज़ भी था. हाल ही वो कोरोना संक्रमित भी हो गए थे. सांस लेने में तकलीफ के कारण आईसीयू में रखा गया था. 70 वर्ष की उम्र में एक मशहूर शायर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

ये भी पढ़े, लंदन में क्वारंटाइन नियम तोड़ने के आरोप में Social Media पर सोनम कपूर हुई ट्रोल

अमित चौरसिया