नई लग्जरी कार खरीदने के कारण सोशल मीडिया पर यूजर Amitabh बच्चन को कर रहे हैं ट्रोल
1 min readबॉलीवुड के अभिनेता Amitabh बच्चन कारों के बहुत ही ज्यादा शौकीन है. लेकिन इस कोरोना काल में उनका यह नई लग्जरी मर्सिडीज एस-क्लास कार खरीदना लोगों को नाराज कर गया. सोशल मीडिया में कई लोगों के तरफ से Amitabh बच्चन का इस कार को लेकर आलोचना की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक यह कार भारत में बिलकुल नई लॉन्च हुई है जिसकी कीमत 1 करोड़ 38 लाख रुपये है.
अमिताभ ने खरीदी नई लग्जरी कार
हाल ही में Amitabh बच्चन ने एक नई लग्जरी कार खरीदी है जिसकी जानकारी उनके सोशल मीडिया में उनकी कार के साथ तस्वीरें साझा करने के बाद आई है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए वायरल भयानी ने लिखा है कि “अब इससे पहले कि आप लोग उन सभी न्यूमेरोलॉजी पोस्ट के लिए मुझ पर पथराव करना शुरू कर दें जिन्हें मैं अविष्कार कर रहा हूं. यह वाला भी सहन कर लो. अमिताभ बच्चन कथित रूप से अपनी सभी कारों के लिए नंबर दो पसंद करते हैं. बिग बी का जन्मदिन 11 अक्टूबर को पड़ता है और कुल दो जोड़े जाते हैं, इसलिए स्टार अपनी प्रत्येक कार के लिए अपना नंबर पसंद करते हैं. लेकिन आज उन्होंने अपनी नई एस क्लास मर्चेंट की डिलीवरी ली और यह संख्या 11 तक बढ़ गई जो कि उनकी जन्मदिन की तारीख है.
यूजर कर रहे हैं अमिताभ को ट्रोल
Amitabh बच्चन के इस नई लग्जरी कार को खरीदने पर सोशल मीडिया में लगातार यूजर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने तो यह लिखा है कि “लगता है अमिताभ बच्चन के पास गाड़ियों की कमी है. एक सोनू सूद हैं, जो सबकी मदद कर रहे हैं और एक ये हैं. खैर, उनका पैसा और उनकी पसंद हैं. हम कहने वाले कौन होते हैं”. दूसरे यूजर ने दिवगंत सुशांत का ज़िक्र करते हुए लिखा कि “ये महानायक बनते हैं और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक पोस्ट तक नहीं लिखते”. वही किसी और यूजर ने लिख दिया “इतना पैसा है तो डोनेट क्यों नहीं करते”. एक और यूजर ने लिखा कि “क्या शो ऑफ कर रहे हैं”.
ये भी पढ़े, सलमान खान के फैन्स ने संगीतकार Amaal मालिक को कर दिया ट्रोल