Wed. Apr 24th, 2024

It’s All About Cinema

नेपोटिज्म पर ट्रोल हो रही Ananya पांडे के पिता चंकी पांडे ने कहा- फिल्मों में आने का फैसला मेरी बेटी का था

1 min read

बॉलीवुड के युवा दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर एक जंग छिड़ी हुई है. माना जाता है की बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, इनसाइडर, आउटसाइडर, दलबंदी जैसे पॉलिटिक्स के कारण अच्छे कलाकारों को मौका नहीं मिलता है. जहां एक तरफ इन सब मुद्दों के कारण कई कलाकरों को निशाना बनाया गया है. वहीं नेपोटिज्म पर जब भी बात आती है तो बॉलीवुड की अभिनेत्री Ananya पांडे को नेपोटिज्म का एक हिस्सा मानते हुए ट्रोल किया जाता है. अब उनके पिता चंकी पांडे ने अनन्या के फिल्मी करियर को लेकर अपना एक बयान दिया है.

 Ananya filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

चंकी ने नेपोटिज्म पर दिया रिएक्शन

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के अभिनेता चंकी पांडे ने बॉलीवुड के नेपोटिज्म पर कहा कि “मुझे नहीं पता ये इनसाइडर और आउटसाइडर जैसी बात कहां से आई. जैसे ही आप फिल्म साइन करते हो तो आप इनसाइडर हो जाते हो. जब आप काम करते हैं तो उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन आपको खूब मेहनत करते रहना होगा”. अभिनेत्री Ananya पांडे को भी लेकर चंकी ने बताया “फिल्मों में आने का फैसला मेरी बेटी का था. मैंने उसे कभी फोर्स नहीं किया कि तुम एक्ट्रेस बनो. अगर मैं अपनी बात करूं तो मैं डॉक्टर बनना चाहता था. मेरे पापा और मम्मी डॉक्टर थे, लेकिन मैं नहीं बन पाया. मैं एक्टर बन गया. आज कल बच्चे खुद डिसाइड करते हैं कि उन्हें क्या करना है”. आगे बढ़ते हुए कहा कि “जब वह फिल्म इंडस्ट्री में आए थे, तो कहा गया था कि किसी ने उनकी सिफारिश की थी. तब यह बहुत बड़ी बात थी’.

ये भी पढ़े, Kangana ने जताई अपनी इच्छा,भगवान शिव के साथ सुशांत के चेहरे को एडिट देखना चाहती है

अनन्या की फिल्मी कैरियर

Ananya पांडे की फिल्म की बात करें तो उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ़ दी यार 2’ में बतौर मुख्य भूमिका के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिलहाल वह अपनी अगली नई फिल्म ‘खाली’ में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. अनन्या आए दिन सोशल मीडिया में नेपोटिज्म को लेकर काफी ट्रोल भी होते हुए नजर आई है.

Divyani Paul