Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

NCB द्वारा रिया चक्रवर्ती को नहीं दी गई राहत, आज फिर होगी पूछताछ

1 min read

नारकोटिक्स टीम सुशांत केस में ड्रग्स एंगल की जांच पड़ताल कर रही है. जिसको लेकर अब तक एनसीबी ने कई लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं. साथ ही शोविक चक्रवर्ती, मिरांडा, दीपेश समेत दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया हैं. बीते 2 दिन से रिया चक्रवर्ती से ड्रग्स को लेकर पूछताछ की जा रही हैं. लेकिन खबर आई है कि आज भी रिया चक्रवर्ती को NCB द्वारा राहत नहीं दी गई है. रिया को फिर आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है. यह पूछताछ लगातार तीन दिन से जारी हैं, जिसमें कई अहम सवालों का लिस्ट एनसीबी के पास मौजूद हैं.

रिया से आज भी होगी पूछताछ

ड्रग्स को लेकर NCB द्वारा शुरुआत दिन से ही रिया चक्रवर्ती पर पूछताछ के दौरान दबाव बनाया गया. उन्हें व्हाट्सएप चैट भी दिखाए गए, जिसमें ड्रग्स को लेकर बात की गई थी. हालांकि रिया चक्रवर्ती ने कई बातों को कुबूल भी किया हैं. जिसमें उन्होंने यह भी बताया है कि सुशांत ड्रग्स लेते थे लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या अपने ड्रग्स का सेवन किया जिस पर उन्होंने अपना जवाब नहीं दिया. वही बताया जा रहा है कि सोमवार को पूछताछ के दौरान रिया और शोविक को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही थी जिसमें दोनों भाई-बहन काफी भावुक भी हो गए थे. खबर आ रही है कि आज रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो सकती है लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

दीपेश सावंत ने रखी कई बातें सामने

ड्रग्स को लेकर सुशांत के नौकर दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार किया गया है. दीपेश ने अपने दिए बयान में कबूल किया है कि रिया और शोविक के कहने पर ही मैंने ड्रग्स लाया. सैमुअल के साथ ब्रांदा से 5 ग्राम गांजा लाया. जैद विलात्रा ने ड्रग्स की डिलिवरी की थी. कैजान इब्राहिम ने 10 ग्राम चरस दिया. दीपेश द्वारा इन सब बातों को सामने रखने के बाद अब यह ड्रग्स मामला एक नया मोड़ ले चुका है. जिसे लेकर इन सब में शामिल रिया चक्रवर्ती से कई अहम सवाल किया जा रहा हैं.

ये भी पढ़े Kangana रनौत को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, ट्वीट कर अमित शाह को किया धन्यवाद

रुमा सिंह