NCB ने ड्रग पेडलर सूर्यदीप को किया गिरफ्तार, रिया की बढ़ेगी मुसीबतें
1 min readसुशांत केस में ड्रग्स मामले को लेकर जांच कर रही NCB ने मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती समेत 16 आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही रिया के बयान के बाद कई जगह एनसीबी ने छापेमारी भी की है. जहां से कई नशे से जुड़ी चीजें बरामद हुई है. वही कई ड्रग पेडलर को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. इसी कड़ी में खबर आई हैं कि ड्रग पेडलर सूर्यदीप मल्होत्रा को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद रिया की मुश्किलें बढ़ सकती है. एनसीबी ड्रग्स को लेकर लगातार छानबीन कर रही है जिसमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी नाम सामने आया है. छानबीन के साथ एनसीबी ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर ड्रग्स मामले के तह तक पहुंचना चाहती हैं.
एनसीबी ने सूर्यदीप के घर पर की छापेमारी
सोमवार को NCB ने सूर्यदीप मल्होत्रा के घर पर छापेमारी की है. जहां एनसीबी ने सूर्यदीप को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही एनसीबी द्वारा क्रिश कोस्टा को भी गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, यह जानकारी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने दी है. बताया जा रहा है कि सूर्यदीप मल्होत्रा शोविक चक्रवर्ती का दोस्त है. साथ ही वह बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज के लिए ड्रग पेडलर का भी काम करता है.
रिया की बढ़ेगी मुश्किलें
सूर्यदीप मल्होत्रा की गिरफ्तारी NCB ने की है ताकि रिया चक्रवर्ती और शोविक से संबंधित कुछ जानकारियां उन्हें प्राप्त हो सके. फिलहाल एनसीबी सूर्यदीप को रिमांड पर रखने वाली है. वही ड्रग्स मामले को लेकर अब तक सोलह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. जो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए ड्रग्स लेनदेन का काम करते थे. एनसीबी का विशेष जांच दल (एसआईटी) मादक द्रव्य मामले की जांच कर रहा है, जिसमें रिया चक्रवर्ती, शौविक, राजपूत के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा, घरेलू सहायक दिपेश सावंत और अन्य को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़े, सुशांत केस में सामने आया मुंबई टू गोवा का Drug कनेक्शन