Nawazuddin Siddiqui के तलाक़ की खबर के बाद आलिया ने रिकॉर्डिंग के ज़रिये एक और खुलासा किया है
1 min readएक्टर Nawazuddin Siddiqui की पर्सनल लाइफ में फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. अभी कुछ दिन पहले उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने अपनी जिंदगी की परेशानियों से हार मान कर कर उनको तलाक का नोटिस भेजा था. इसके बाद से उन्होंने अपना नाम अंजलि किशोर पांडे रख लिया था. अब हाल ही में आलिया ने अपनी और नवाज के बात की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल साइट पर शेयर की है और साथ ही एक अखबार से बात करते हुए यह भी बताया कि उन्होंने यह रिकॉर्डिंग 2 साल से संभाल कर रखी थी और कहां की ऐसी कई घंटो की रिकॉर्डिंगस मैंने अपने पास रखी है पर मैं सभी को एक साथ शेयर नहीं कर सकती
आलिया ने शमास के ऊपर लगाए गंभीर आरोप
आलिया ने नवाज के भाई शमास पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बारे में आलिया ने अपने पति Nawazuddin Siddiqui को भी बताया था और उन्होंने अपने भाई (शमास )के खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लेने को कहा था उन्होंने कहा था कि शमास मुझे गलत निगाह से देखते हैं और मुझे बेइज्जत करने की कोशिश कर रहे हैं इसके बाद मैंने खुद को बेइज्जत होने से बचाने और सही साबित करने के लिए शमास की रिकॉर्डिंग बहुत पहले से ही निकाल कर रखी है क्यूँकि मेरे कहने के बाद भी नवाज ने उनके खिलाफ कोई भी स्ट्रिक्ट एक्शन नहीं लिया.
नवाज नहीं देते घर के खर्च के लिए पैसे
आलिया ने अपने बच्चों का जिक्र करते हुए नवाज के ऊपर एक और खुलासा किया है उन्होंने कहा है कि नवाज घर के खर्च के लिए पैसे नहीं देते हालांकि खबरों के अनुसार नवाज ने इस आरोप को गलत बताया है उन्होंने कहा है कि बच्चों का और घर का पूरा खर्च वह उठाते हैं और सारी ईएमआई भी भरते हैं इस बात पर आलिया ने बताया कि नवाज सिर्फ ₹50000 देते हैं जिसमें से ₹20000 ड्राइवर ले जाता है और ₹20000 घर में काम करने वाली बाई लेती है मेरे पास सिर्फ ₹10000 बचते हैं आप ही बताइए ₹10000 में कोई घर का खर्च चलता है मेरे पास सभी चीजों का हिसाब है!
उन्होंने कहा कि इस केस में नवाज अपने पैसों की चाहे जितनी भी ताकत लगा ले और वह लगा भी रहे हैं झूठ और पैसे के बल पर वह सच्चाई और सबूतों को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते हैं . उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है मैंने अपना रिश्ता बचाने कि कोई भी कोशिश नहीं की बल्कि 11 साल से अपना रिश्ता बचा रही हूं फिर भी कुछ भी ठीक नहीं हुआ अब हमारे बच्चे बड़े हो रहे हैं और वह हमारी बातों को सुनते हैं देखते हैं इस बात से उनके ऊपर गलत प्रभाव पड़ रहा है इसीलिए मुझे अपना कदम बढ़ा कर यह फैसला लेना पड़ा!
“मैं चाहता हूं, वो मेरी हत्या करें, मैं आत्महत्या कर उनका काम आसान नहीं करना चाहता” – अनुराग अनंत
आलिया ने कहा कि मैंने कई जगह देखा और न्यूज़ पेपर में भी पढ़ा है कि नवाज ने मुझे मानहानि के केस में नोटिस भेजा है पर मैं आपको बता दूं कि ऐसा कुछ भी नहीं है मुझे कहीं से कोई नोटिस नहीं आया है अगर आता तो मैं उसका जवाब जरूर देती!
5 thoughts on “Nawazuddin Siddiqui के तलाक़ की खबर के बाद आलिया ने रिकॉर्डिंग के ज़रिये एक और खुलासा किया है”
Comments are closed.