Fri. Apr 26th, 2024

It’s All About Cinema

Mumbai Police ने सुशांत के कुक से फिर से की पूछताछ

1 min read

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही Mumbai Police इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. अब तक पुलिस ने इस मामले में 35 लोगों का बयान दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. सुशांत के निधन के बाद भी पुलिस ने सबसे पहले पूछताछ घर के कुक से की थी. अब हाल ही में सोमवार को पुलिस ने फिर से घर के कुक को पूछताछ के लिए बुलाया था, जो 6 घंटे तक पूछताछ चली. पुलिस कुक से जानना चाहती है कि सुशांत ने आत्महत्या करने के 3 दिन पहले तक क्या खाया था? क्या पिया था ? कौन-कौन उनसे मिलने आया था? ऐसी छोटी-छोटी जानकारियां पुलिस सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ कर जानकारी हासिल करना चाहती है.

बहन को भी बुलाया जा सकता है पूछताछ के लिए

Mumbai Police फिर से सुशांत की बहन मीतू को पूछताछ करने के लिए बुलाएगा. पुलिस सुशांत की बहन से भाई-बहन के बीच के रिश्ते, परिवार से संबंध और उनके 3 महीने पहले किस से क्या संबंध थे और कैसा थे? साथ ही उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती से उनके संबंध के बारे में, उनके निजी जीवन से जुड़ी कुछ जानकारी को जानने के लिए बुला सकता है. इससे पहले भी सुशांत के बहनों से, उनके परिवार से पूछताछ कर पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर लिया है. वहीं सुशांत की एक बहन श्वेता सिंह कीर्ति उनको याद करते हुए सोशल मीडिया पर अक्सर उनको लेकर पोस्ट करती रहती हैं.

Mumbai Police

निधन को हुए एक महीने

सुशांत के निधन के बाद से ही उनके करीबी मित्र, उनकी एक्स गर्लफ्रेंड, उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया से काफी दूरी बना ली थी, लेकिन उनके निधन के 1 महीने पूरे होने पर सभी ने सुशांत के प्रति अपना प्रेम व्यक्त करते हुए पोस्ट शेयर किया.वहीं उनके फैंस भी सुशांत को लगातार याद किए जा रहे हैं. उनकी आखिरी फिल्म दिल बचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी निधन के 1 महीने पूरे होने पर उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम से उनके लिए पोस्ट किया.

ये भी पढ़ें- सुशांत को समर्पित फिल्मेनिया ऑनलाइन मैगजीन का दूसरा अंक

बता दें, Mumbai Police इस मामले में लगातार छानबीन कर रही है. सुशांत का पोस्टमार्टम रिपोर्ट से किसी की तरफ कोई शक नहीं जा रहा. उससे साफ हो गया है कि सुशांत ने आत्महत्या की है, लेकिन सुशांत के प्रशंसक सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि अगर जरूरत पड़ेगी, तो सीबीआई जांच भी हो करायी जा सकती है.