Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

Motivation 2 Read के सम्पूर्ण महाभारत का आदिपर्व समाप्त, अगला पर्व-सभापर्व अगस्त माह से होगा प्रारंभ

1 min read
Motivation 2 Read

Motivation 2 Read


Motivation 2 Read ने अपने यूट्यूब चैनल पर पौराणिक शो सम्पूर्ण महाभारत की शुरुआत की है. इस शो के पहले चरण को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. अब श्रीकृष्ण द्वैपायन व्यास जी द्वारा लिखित और वैशंपायन जी द्वारा सुनाया गया आदिपर्व समाप्त हो चुका है. इस सम्पूर्ण महाभारत का अगला पर्व -सभापर्व है जो फिर से अगस्त माह से प्रारंभ होगा. इस शो के पहले चरण में 29 एपिसोड प्रसारित किए गए हैं जो इस यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध हैं.

Motivation 2 Read

सम्पूर्ण महाभारत साउंड इफ़ेक्ट के साथ आकर्षक रूप में

Motivation 2 Read ने अपने यूट्यूब चैनल पर सम्पूर्ण महाभारत के प्रसारण की सफल शुरुआत कर चुका है. जहाँ हर जगह टीवी से लेकर सिनेमा तक महाभारत के विशेष प्रसंग ही दिखाए जाते रहे हैं. वहीं मोटिवेशन टू रीड सम्पूर्ण महाभारत आपके बीच लाया है. वेद व्यास के महाभारत के कई ऐसे प्रसंग आपको सुनने को मिलेंगे जिसे आपने टीवी में नहीं देखा होगा, लेकिन इस चैनल का शो हर प्रसंग को आप तक पहुंचा रहा है. इसके एपिसोड सोमवार से शनिवार मोटिवेशन टू रीड के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध हो रहे थे जो फिर अगस्त माह से प्रारंभ होंगे. स्पेशल साउंड इफ़ेक्ट के साथ-साथ स्पेशल ग्राफिक्स के जरिये महाभारत के इस अनुभव को आकर्षक रुप में दिखाया जा रहा है. सम्पूर्ण महाभारत की इस रोचक और आकर्षक अन्दाज में प्रस्तुति ने दर्शकों की जिज्ञासा को बढ़ाया है.

Motivation 2 Read

इस सम्पूर्ण महाभारत की शुरुआत Motivation 2 Read के फाउंडर देवाशीष ने की है. उनका कहना है कि वो महर्षी वेद व्यास के सम्पूर्ण महाभारत को दर्शकों के बीच एक दिलचस्प अंदाज में लेकर आना चाहते हैं. वो सारे प्रसंग लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं जो अभी तक टीवी धारावाहिक में नहीं दिखाए गए हैं. सोनम की आवाज में आप इस महाभारत को सुनेंगे. एडिटिंग की जिम्मेदारी सुधांशु निभा रहे हैं और शालिनी क्रिएटिव डिज़ाइनर हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत को समर्पित फिल्मेनिया ऑनलाइन मैगजीन का दूसरा अंक

फिल्मेनिया टीम