Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

मनसे की Kangana को चेतावनी, कहा- नहीं करेंगे बर्दाश्त मुंबई पुलिस का अपमान

1 min read

बॉलीवुड में हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखने वाली कंगना रनौत ने सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज्म की लड़ाई शुरू की थी. और सामने आकर कई स्टार्स को घेरे में लिया था. जिस पर कंगना को खूब खरी-खोटी सुनने को भी मिली थी. वही आज शुक्रवार को मनसे ने Kangana रनौत को चेतावनी देते हुए कहा कि मुंबई पुलिस का अपमान ना करें वरना इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही कांग्रेस के एक नेता ने कंगना के पीछे बीजेपी आईटी सेल का सपोर्ट बताया है.

Kangana filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

कंगना को मिली चेतावनी

एक्ट्रेस Kangana रनौत को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मनसे ने शुक्रवार को चेतावनी दी है. जिसमें उन्होंने कहा है मुंबई पुलिस का अपमान ना करें. यदि महाराष्ट्र पुलिस के खिलाफ कुछ भी कहा जाएगा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मनसे के प्रमुख अमेया खोपकार ने कहा कि मुंबई पुलिस की वजह से आप लोग मुंबई में सुरक्षित हैं. महिलाएं रात में आराम से बिना डर के कहीं भी घूम सकती हैं. हम इस बात की बिल्कुल भी इजाजत नहीं देते कि कोई मुंबई पुलिस की आलोचना करें. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कंगना के पीछे बीजेपी आईटी सेल का हाथ हुए कहा कि कंगना तो सिर्फ चेहरा है. लेकिन यह कैंपेन बीजेपी आईटी सेल चला रहा है. जिसे राज्य सरकार गिर जाए. वहीं प्रवक्ता ने बीजेपी राम कदम नेता से नारको टेस्ट करवाने की बात कही है. क्योंकि राम कदम नेता कंगना के सपोर्ट में थे.

कंगना ने मुंबई पुलिस के बारे में कहा था

Kangana ने एक ट्वीट में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर से की थी. और मुंबई पुलिस को ड्रग माफिया के खिलाफ कोई एक्शन ना लेने के बजाय चुप्पी साधने की बात कही थी. कंगना की इस बात पर कोई सपोर्ट में था तो कोई उनकी आलोचना कर रहा था. जिस पर शिवसेना के प्रमुख संजय राउत ने उन्हें मुंबई ना आने के लिए कहा था.

ये भी पढ़े कंगना रनौत का बॉलीवुड पर दिए विवादित बयानों को लेकर भड़का सिने वर्कर्स Union और एसोसिएशन

मुस्कान अब्बासी