Tue. Nov 5th, 2024

It’s All About Cinema

अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) का टीजर रिलीज

1 min read

  • मुंबई ब्यूरो

अक्षय कुमार स्टारर मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) के पहले मोशन पोस्टर के बाद अब वीरता से भरी इस फिल्म का टीजर भी सामने आ चुका है. वैसे कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने रिलय लाइफ पर बेस्ड फिल्म और किरदारों को हमेशा तव्वजो दी है और बहुप्रतीक्षित फिल्म, मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू भी इसकी एक मिशाल है. जिसके प्रभावशाली टीज़र ने पूरी इंडस्ट्री और अक्षय कुमार के उत्साही फैन्स के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है.

filmania youtube

6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार, यह फिल्म रानीगंज कोलफील्ड में एक असल जीवन की घटना और लेट श्री जसवंत सिंह गिल के साहसिक काम से प्रेरित है, जिन्होंने भरत के कोल रेस्क्यू मिशन का नेतृत्व किया था. फिल्म में अक्षय कुमार द्वारा निभाया गया वीर जसवन्त सिंह गिल के किरदार ने नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ग्रस्त कोयला खदान के अंदर फंसे सभी जीवित खनिकों को बचाने में अहम भूमिका निभाई, जिसे सभी मुश्किलों के बावजूद दुनिया का सबसे बड़ा और सफल बचाव मिशन माना जाता है.

Watch Teaser here

ये एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए अक्षय कुमार जाने जाते हैं. फिल्म एक ऐसी दिलचस्प, अनकही रियल स्टोरी पर बेस्ड है जिसा मुमकिन होना बहुत ही मुश्किल था. ऐसे में फिल्म का टीज़र एक रोमांचक यात्रा पर ले जाता है, जो रहस्य, साहस और समाने आने वाली कड़ी चुनौतियों पर काबू पाने के दृढ़ संकल्प से भरपूर है. अक्षय कुमार की फिल्में सदियों पुरानी कहावत का सबूत हैं कि ‘कभी-कभी वास्तविकता कल्पना से भी परे होती है.’

Film Review: Dream Girl2

फिल्म बेहद आशाजनक लग रही है, और टीज़र ने और ज्यादा उत्सुक किया है. इसी के साथ अक्की भी अपनी बेस्ट शैली में वापस आ गए हैं जिसमें वो हमेशा से हिट साबित हुए हैं.

वाशु भगनानी प्रेजेंट्स पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की ‘मिशन रानीगंज’ जिसे वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म टीनू सुरेश देसाई निर्देशित हैं. देश-दुनिया को हिलाकर रख देने वाला ये कोल माइन एक्सीडेंट और जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम के अथक प्रयासों से बनी यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

1 thought on “अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) का टीजर रिलीज

Comments are closed.