Wed. Nov 6th, 2024

It’s All About Cinema

‘मिशन रानीगंज’ नेटफ्लिक्स की नॉन-इंग्लिश कैटेगरी में नंबर 1 पर trend

1 min read

  • मुंबई ब्यूरो

पूजा एंटरटेनमेंट की ‘मिशन रानीगंज’ पिछले 2 हफ्ते से नेटफ्लिक्स पर भारत में नंबर 1 पर trend कर रही है और इसने ग्लोबल लेवल पर टॉप 5 में अपनी पोजीशन हासिल कर ली है, जिससे ये इस हफ्ते दुनिया भर में नंबर 1 पर ट्रेंड करने वाली फिल्म बन गई है। जी हां, दुनिया भर के दर्शकों को यह फिल्म पसंद है और भारत के रियल गुमनाम नायक लेट श्री जसवन्त सिंह गिल की कहानी दर्शकों के दिलों को छू रही है। अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर यह फिल्म ने न केवल अपने  देश भारत में दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है, बल्कि नेटफ्लिक्स पर 12 देशों के दर्शकों के बीच भी धूम मचा दी है।

https://www.instagram.com/p/C0yxfZJorTS/?igshid=ZDE1MWVjZGVmZQ==

नेटफ्लिक्स पर #MissionRaniganj की सफलता स्टोरीटेलिंग की ताकत और इसकी आकर्षक कहानी को दर्शाती है जो जसवंत सिंह गिल के वास्तविक जीवन की वीरता के इर्द-गिर्द घूमती है। साहसी बचाव मिशन पर केंद्रित यह फिल्म एक शानदार अनुभव है जिसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ग्लोबल दर्शक मिले हैं।

trend

नेटफ्लिक्स पर फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता उन लोगों के लिए अच्छा मौका है जो थिएटर्स पर इस फिल्म को नहीं देख पाए है और अब अपने घरों में आराम से इस इंस्पायरिंग कहानी को एंजॉय कर सकते है।

‘मिशन रानीगंज’ के लिए उत्साह मनोरंजन से परे है, क्योंकि फिल्म का प्रभाव दुनिया के विभिन्न कोनों तक पहुंच रहा है। फिल्म की एजुकेशनल वैल्यू को देखते हुए, स्कूल अधिकारियों ने छात्रों के लिए ‘मिशन रानीगंज’ को दिखाने का फैसला लिया है। इसका मकसद युवा पीढ़ी को जसवन्त सिंह गिल के नेतृत्व वाले बचाव मिशन की मनोरंजक कहानी से परिचित कराना है, जिससे मिशन के महत्व और 1989 में रानीगंज कोयला खदान घटना के दौरान दिखाई गई बहादुरी की समझ को बढ़ावा मिले।

जितेंद्र कुमार और श्रिया पिलगांवकर स्टारर ‘Dry Day’ का ट्रेलर जारी, 22 दिसंबर को होगी रिलीज

फिल्म का नायक, जिसे अक्षय कुमार ने दृढ़ विश्वास के साथ निभाया है, एक वास्तविक जीवन के बचाव मिशन की गहन और रोमांचक कहानी को जीवंत करता है। हाल में जब देश सुरंग ढहने की घटना से हैरान था, ‘मिशन रानीगंज’ उस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान सामने आई वीरता की एक कम-ज्ञात कहानी पर रोशनी डालती है।

नेटफ्लिक्स पर मिशन रानीगंज की सफलता भारतीय सिनेमा की वैश्विक अपील और भौगोलिक सीमाओं को पार करने के लिए एक अच्छी तरह से तैयार की गई कहानी की क्षमता को रेखांकित करती है। ‘मिशन रानीगंज’ ने न केवल लोगों का मनोरंजन किया है बल्कि उन्हें प्रेरित भी किया है और दुनिया भर के दर्शकों के दिलो-दिमाग पर अमिट छाप छोड़ी है।