Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

भुखमरी जैसे मुद्दे पर बनी मोटिवेशन टू रीड की शॉर्ट फिल्म Mission 30 Million रिलीज के लिए तैयार

1 min read

हमारे देश भारत की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है भुखमरी. हर 10 सेकंड में एक बच्चा भुखमरी का शिकार होता है. प्रत्येक 8 में से 1 इंसान रात में भूखे पेट सोता है. हमारे देश में लोग बीमारी से कम, भूख से ज्यादा मरते हैं. इस कोरोना काल में जहां बेरोजगारी बढ़ रही है वहीं गरीबी और गरीबी के कारण भुखमरी में भी इजाफा हुआ है. इसे ध्यान में रखते हुए मोटिवेशन टू रीड ने एक शॉर्ट फिल्म बना कर इस समस्या को मुख्यधारा में लाने का काम किया है. लोगों में जागरूकता आये और लोग अपने देश के गरीबों की इस समस्या को महसूस कर पाएं ये कोशिश है.

Mission 30 Million

Mission 30 Million

मोटिवेशन टू रीड की इस शॉर्ट फिल्म का नाम है ” मिशन 30 मिलियन” (Mission 30 Million) इस शॉर्ट फिल्म का उद्देश्य है देश में भुखमरी जैसी गंभीर समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने का. उनके इस शॉर्ट फिल्म में रॉबिन हुड आर्मी (Robin Hood Army NGO) का भी साथ मिला है NGO पार्टनर के रुप में. रॉबिन हुड आर्मी एक जीरो फंडेड ऑर्गनाइजेशन है जो गरीबों और जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का काम करती है. इस कोरोना महामारी के बीच भी ये संस्था अपनी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.

5 अगस्त को होगी रिलीज

शॉर्ट फिल्म Mission 30 Million 5 अगस्त को मोटिवेशन टू रीड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में देवाशीष, रोहित, प्रिया, सुधांशु और विक्की अलग-अलग भूमिकाओं में दिखाई देंगे. इस शॉर्ट फिल्म की कहानी लिखी है सोनम ने. मोटिवेशन टू रीड की टीम ने इसके निर्माण के साथ-साथ निर्देशन की भी जिम्मेदारी उठाई है. सुधांशु ने सिनेमेटोग्राफर और एडिटर की जिम्मेदारी निभाई है. उन्हें असिस्ट किया है हिमांशु मोहन ने. NGO पार्टनर की भूमिका में Robin Hood Army, Barabanki है.

मोटिवेशन टू रीड के फाउंडर देवाशीष उपन्यासों को ऑडियो वर्जन में दर्शकों के बीच लेकर आते रहे हैं. हालही में सम्पूर्ण महाभारत सीरीज की शुरुआत कर चर्चा में आये थे. सम्पूर्ण महाभारत को ग्राफिक्स और बेहतरीन ऑडियो-वीडियो इफ़ेक्ट के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं. जल्द ही इस सम्पूर्ण महाभारत अगला पर्व सभापर्व इसी अगस्त माह से होगा प्रारंभ.

– फिल्मेनिया डेस्क