Mika सिंह ने बिना नाम लिए फेक फॉलोअर्स वालों पर साधा निशाना, कहा-मैं सबसे पीछे रह गया
1 min readसोशल मीडिया में मशहूर हस्तियों के बड़ी संख्यायों में फॉलोअर्स से लेकर यूट्यूब में सब्सक्राइबर्स और साथ में अपने पोस्ट में ढेर सारे व्यूज, लाइक्स, कमेंट्स और शेयर्स पर अब कई सवाल उठ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक पिछले महीने ही इस फेक फॉलोअर्स के व्यापार करने वाले व्यापारी काशिफ तंवर को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया था. इस मुद्दे में बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा का भी नाम आया था. हालांकि फेक फॉलोअर्स मामले में सबसे पहले घिरे गए रैपर बादशाह. अब इसी में गायक Mika सिंह ने बिना किसी का नाम लिए उन्होंने तंज कस्ते हुए फेक फॉलोअर्स वालों पर निशाना बनाया है.
फेक फॉलोअर्स को लेकर उड़ाया मजाक
कुछ दिन से चल रहा फेक फॉलोअर्स के मामले को लेकर अब बॉलीवुड गायक Mika सिंह ने बिना किसी के भी नाम का उल्लेख कर मजाक उड़ाते हुए चर्चे में आए है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया में अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए अपने अच्छे काम को लेकर प्रशंसा करते दिखे. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा भी “मैंने सुना है कि कई अभिनेताओं और गायकों ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फेक व्यूज के लिए पैसे खर्च किए हैं. मैं बहुत बेवकूफ हूं मैंने 50 से अधिक घर खरीदे और हमेशा संपत्तियों में निवेश किया. अपनी कमाई का 10 प्रतिशत चैरिटी में लगाए. शायद मुझे भी फेक व्यूज खरीदना चाहिए था फिर मेरे भी रिकॉर्ड बनते. हाय मैं सबसे पीछे रह गया”. Mika सिंह का इस पोस्ट को शेयर करने के बाद उनके इस मैसेज पर कई सेलेब्रिटीओं ने कमेंट भी शुरू कर दिया.
फेक फॉलोअर्स पर हो रहा तहकीकात
असल में नकली फेक फॉलोअर्स, व्यूज, लाइक्स, कमेंट्स, सब्सक्राइबर्स और शेयर्स पर कुछ दिनों से मुंबई पुलिस तहकीकात कर रही है. यह मामले की शुरुआत पिछले महीने 11 जुलाई से गायक भूमि त्रिवेदी के पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराने के बाद हुई. उनके मुताबिक सोशल मीडिया पर उनके नाम के अलग-अलग फेक अकाउंट बनाए गए हैं जहां उनके फोटोज और नाम का गलत इस्तेमाल हो रहा है. इस शिकायत के बाद मुंबई पुलिस नकली फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स के तहकीकात में जुट गई है. इसमें सबसे पहले पूछताछ गायक और रैपर बादशाह से किया गया.