Fri. Apr 26th, 2024

It’s All About Cinema

महेश bhatt ने आईएमजी वेंचर्स कंपनी द्वारा लगाए संगीन आरोप पर दी अपनी सफाई

1 min read

दिवगंत सुशांत के निधन के बाद से निर्देशक महेश bhatt को बुरी तरह से निशाना बनाया जा रहा है. आए दिन उनको कई तरह के विवादों में घिरा गया है. जहां उन पर पहले भी यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया जा चुका है. अब वहीं उन पर फिर से यौन शोषण का संगीन आरोप लगाने की बड़ी खबर सामने आई है. सोशल मीडिया में महेश की नई फिल्म ‘सड़क-2‘ जिसमे अलिया भट्ट, पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त मुख्य भूमिका में है इनको काफी ट्रोल किया जा रहा है.

 Bhatt filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

महेश भट्ट ने दी अपनी सफाई

एक मीडिया रिपोर्ट के तहत महेश bhatt के ऊपर लगे यौन शोषण के आरोप पर उन्होंने अपना बयान सामने रखा है. उन्होंने कहा कि “जब मैंने उन लोगों से बात की तो उन्‍होंने माफी मांगी और इवेंट से जुड़ी मेरी तस्‍वीरें हटा लीं. 71 वर्ष की उम्र में मैं ज्ञान को साझा करने और सामाजिक कामों में योगदान करने में विश्‍वास रखता हूं. तीन बेटियों का पिता हूं और इस धर्मयुद्ध में पूरे सहयोग के लिए तैयार हूं”. महेश के होम प्रॉडक्‍शन विशेष फिल्मस के तरफ से भी एक डिटेल्स के जरिए भी इस बात की पुष्टि हो चुकी है.

सनी वर्मा और महेश पर लगे संगीन आरोप

आईएमजी वेंचर्स की कंपनी के प्रमोटर सनी वर्मा और महेश bhatt पर यौन शोषण के संगीन आरोप लगाए गए है. यह आरोप पीपल अगेंस्ट रेप इन इंडिया के प्रवर्त्तक योगिता भयाना द्वारा लगाए गए है. उन्होंने कहा कि “आईएमजी वेंचर्स के प्रमोटर सनी वर्मा ने मॉडलिंग के अवसर के बहाने कई महिलाओं को ब्लैकमेल और यौन शोषण किया है. टीवी और फिल्म अभिनेताओं की संख्या भी एक वीडियो विज्ञापन में उनकी कंपनी को बढ़ावा दे रही है”. महेश bhatt के मुताबिक उनका इस कंपनी के प्रमोटर सनी वर्मा और उनके इवेंट ‘मिस्‍टर ऐंड मिस ग्‍लैमर 2020’ से कोई भी ताल्लुक नहीं है. इस मामले को कमीशन ऑफ वीमेन (एनसीडब्ल्यू) के ओर से धयान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़े, अनुपम खेर ने किया महेश भट्ट का सपोर्ट, कहा- वे अपनी लड़ाई खुद लड़ सकते हैं

Divyani Paul