Tue. Apr 23rd, 2024

It’s All About Cinema

महान गायक एसपी बाला subrahmanyam का 74 वर्ष के उम्र में हुआ निधन

1 min read

कोरोना वायरस के प्रकोप का शिकार आम जन के साथ-साथ मशहूर फिल्म और संगीतकार हस्तियां भी हो चुके हैं. संगीत दुनिया से एक बहुत ही दुखद खबर आई है. काफी समय से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे प्रसिद्ध गायक बाला सुब्रमण्यम(subrahmanyam ) अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने शुक्रवार यानी आज 1 बजे अपनी आखिरी सांस ली है. बीते महीने अगस्त में ही उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. उन्होंने वीडियो जारी कर अपने फैंस से कहा भी था कि वह जल्द स्वस्थ होकर वापस आएंगे, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. संगीत की दुनिया के लिए यह बहुत ही दुखद खबर है. बाल सुब्रमण्यम के निधन की जानकारी उनके बेटे ने दी है.

 subrahmanyam filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

कोरोना के कारण थे बीमार

बाला सुब्रमण्यम(subrahmanyam) 1 महीने से कोरोना से पीड़ित थे हालांकि वह कोरोना की इलाज भी करा रहे थे लेकिन वह कोरोना से जंग हार गए. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे ने दी है. एसपी बाला सुब्रमण्यम के हेल्थ से जुड़ी जानकारी बीच बीच में उनके बेटे एसपी चरण देते रहते थे. बीच में उनकी हालत काफी बिगड़ी हुई थी लेकिन कुछ समय बाद स्वास्थ्य में सुधार आया था. गुरुवार को अस्पताल के द्वारा स्टेटमेंट जारी करके बताया गया कि उनकी हालत काफी क्रिटिकल है और शुक्रवार (25 सितंबर) दोपहर 1:04 मिनट पर उनके निधन की खबर आ गई.

बालासुब्रमण्यम ने किया था वीडियो जारी

उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर वीडियो जारी की थी. वीडियो में उन्होंने कहा था कि 2-3 दिन से मुझे थोड़ी तकलीफ है. सीने में जकड़न है जो कि एक सिंगर के लिए बेकार की बात है. सर्दी-जुकाम है और बुखार आ जा रहा है. मैंने टेस्ट भी कराया जिसमें कोरोना के थोड़े लक्षण आए हैं. आज बहुत ही दुख की खबर है कि महान गायक अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. बता दे, बाला सुब्रमण्यम(subrahmanyam) सलमान खान की आवाज के रूप में भी जाने जाते थे. उन्होंने सलमान के कई हिट गाने गाए हैं. आज उनके निधन पर बॉलीवुड व संगीत हस्तियां से जुड़े लोग अपनी भावना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

रुमा सिंह