Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

Kumar Gaurav जानें चॉकलेटी बॉय का तमगा होने के बावजूद क्यों नहीं हो पाए वो कामयाब

1 min read

11 जुलाई, सन 1960 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जन्में फिल्मी जगत में चॉकलेटी बॉय के रूप में जानने वाले बॉलीवुड एक्टर Kumar Gaurav का आज जन्मदिन है. वे राजेंद्र कुमार के बेटे हैं. कुमार गौरव सन् 1981 के दौर के एक अच्छे कलाकारों में से एक माने जाते थे. सन 1984 के दो साल के रिश्ते के बाद कुमार जी ने एक्टर संजय दत्त की बहन और मशहूर बॉलीवुड एक्टर दिवगंत सुनील दत्त और एक्ट्रेस दिवगंत नरगिस की बेटी नम्रता दत्त से शादी की थी. कुमार गौरव सन 1981 से लेकर 2009 तक बड़े पर्दे के साथ -साथ छोटे पर्दे पर भी नज़र आये. जहां शुरुआती दिनों में अच्छे कलाकार के तौर पर नज़र आए लेकिन फिर बाद में उन्हें फिल्मी जगत में काफी संघर्ष भी करना पड़ा.

filmania youtube https://bit.ly/2UmtfAd Kumar Gaurav

कुमार गौरव के कैरियर से जुड़ी कुछ बातें

Kumar Gaurav ने सन 1981 में ‘लव स्टोरी’ फिल्म से अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू किया था . इस फिल्म के अच्छे गाने के कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई दिनों तक चली. यह फिल्म उस समय के प्रेम कथा पर आधारित थी, जिससे युवाओं ने उनके चरित्र से खुद को जोड़ लिया था. वह सन 1985 में महेश भट्ट के फिल्म ‘जानम’ में भी नज़र आए जो कि गौरव जी के कैरियर का सबसे श्रेष्ठ फिल्म माना जाता है. वहीं सन 1986 में कुमार जी को फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर के लिए नामित भी किया गया था. सन 1986 में महेश भट्ट की ही फिल्म नाम गौरव जी का दूसरा बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म था.

Kumar Gaurav

आखिर क्यों कुमार गौरव हुए असफल

‘नाम’ फिल्म के हिट होने के बाद Kumar Gaurav जी असफल होते गए लेकिन 1993 में आई फिल्म ‘फूल’ से उन्होंने फिर कम बैक किया. फिर भी यह फिल्म भी उस तरह सफल नहीं हो पाई. इसके बाद उन्होंने अभिनय से कुछ दूरी बना ली लेकिन सन 1999 में वह कुछ टेलीविजन सीरीज़ में नज़र आए. सन 2004 में कुमार गौरव जी ने पहली बार एक अमरीका फिल्म (गुइआना 1838) में काम करते हुए नज़र आए. Kumar Gaurav की प्रसिद्ध फिल्मों में लव स्टोरी, तेरी कसम, स्टार, नाम, कांटे शामिल है. साथ में कई और फिल्मों में भी गौरव जी ने अपने अभिनय का जौहर दिखाया. कुमार जी के कुछ टेलीविज़न सीरीज है सिकंदर, चॉकलेट, जीना इसी का नाम हैं (सीजन 1).

ये भी पढ़ें- सुशांत को समर्पित फिल्मेनिया ऑनलाइन मैगजीन का दूसरा अंक

Divyani Paul