Wed. Sep 27th, 2023

It’s All About Cinema

’बंबई मेरी जान’ की हबीबा मेरी अबतक की सबसे सशक्त भूमिका: कृतिका कामरा (Kritika Kamra)

1 min read

  • मुंबई ब्यूरो

अपकमिंग क्राइम ड्रामा सीरीज़, बंबई मेरी जान का हाल में जारी हुआ ट्रेलर हर तरफ चर्चा में है. ये सीरीज दमदार कास्ट द्वारा निभाए गए गैंगस्टरों, सत्ता की भूख और महत्वाकांक्षाओं की दुनिया की खोज करती है. इसमें कृतिका कामरा (kritika kamra) भी हैं जिन्होंने ट्रेलर में दिख रहे अपने बैडएस अवतार से कई लोगों का दिल जीत लिया है. दारा कादरी के भाई-बहनों में सबसे छोटी और इकलौती बहन हबीबा की भूमिका निभाते हुए, वह एक साहसी और आत्मविश्वासी महिला के रूप में सामने आती है.

filmania youtube

ऐसे में अपने किरदार के विभिन्न आयामों को साझा करते हुए और दूसरे किरदारों के साथ उनके रिश्ते उनके किरदार की गहराई में अलग-अलग परतें कैसे जोड़ते हैं, कृतिका कामरा ने खास बातचीत में कहा, “हबीबा के कई रंग हैं. वह अपने पिता की तरह जिद्दी है, दारा की तरह साहसी है और उसकी तरह बेहद वफादार है. साथ ही भाई-बहनों में सबसे छोटी और अकेली महिला भी है. वह अपने भाई दारा को अपना आदर्श मानती है और उसके साथ एक खास बंधन साझा करती है जो उसके फैसले और कामों को भी प्रभावित करता है.

बंबई मेरी जान (Bambai meri Jaan) का ट्रेलर रिलीज़

बातचीत में कृतिका आगे बताती हैं, “उनकी तरह ही, वह भी पावर की महत्वाकांक्षा रखती हैं. शुरू से ही आप देखते हैं कि वह अल्फ़ा है. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता है, हमें इसकी झलक मिलती है कि वह कैसे सोचती है और उसकी महत्वाकांक्षाएं क्या हैं, जिससे एक अभिनेता के रूप में निभाना मेरे लिए बेहद खुशी की बात थी” इस क्राइम थ्रिलर में कृतिका कामरा के अलावा के के मेनन, अविनाश तिवारी, निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर भी अहम भूमिका में हैं.

एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, एस. हुसैन जैदी की कहानी के साथ, बंबई मेरी जान रेंसिल डिसिल्वा और शुजात सौदागर द्वारा क्रिएट की गई हैं और शुजात सौदागर द्वारा निर्देशित हैं. 10-एपिसोड वाली इस हिंदी ओरिजनल सीरीज का प्रीमियर 14 सितंबर को कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर होगा.