कोविड-19 संक्रमित खबर छिपाने को लेकर karan टैकर और Rithvik धनजानी पर लगे आरोप
1 min readकोरोना के प्रकोप के कारण छोटे और बड़े पर्दे की शूटिंग को रोका गया था. लेकिन अब शूटिंग शुरू होने के बाद ही कलाकारों का कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर सामने आए जा रही है. जहां एक तरफ कोरोना से पीड़ित कलाकार अपना इलाज करवा रहे हैं. वही कुछ कलाकार कोरोना पॉजिटिव होने की खबर को सबसे छिपा भी रहे हैं. इसी कड़ी में karan टैकर और Rithvik धनजानी पर कोविड-19 से पॉजिटिव होने को लेकर जानकारी छुपाने का आरोप लग रहा है.
करण टैकर हुए थे क्वारैंटाइन
कलर्स चैनल के रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के सीजन-7 के प्रतियोगी और छोटे पर्दे के अभिनेता karan टैकर भी कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है. हाल ही में karan टैकर मुंबई से दिल्ली गए हुए थे. दिल्ली पहुंचने के बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ जो की पॉजिटिव निकला था. भले ही उनको एक होटल में क्वारैंटाइन किया गया था लेकिन करण टैकर या उनके करीबियों से अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है की लापरवाही और उनके साथ दिल्ली जाने वाले लोगों की जान जोखिम में डालने के आरोप से बचने के लिए यह बात करण ने छुपाई है. करण ने अपने सफर का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया हुआ था.
ऋत्विक ने अफवाह बताकर टाली बात
कलर्स चैनल के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाडी-मेड इन इंडिया’ के प्रतियोगी और टीवी इंडस्ट्री के अभिनेता Rithvik धनजानी को कोविड-19 होने की खबर आ रही है. लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट से बातचीत के दौरान Rithvik धनजानी ने कोविड-19 होने की खबर को अफवाह बताकर बात को टाल दिया. साथ में उन्होंने यह भी दवा किया है की ना ही वह या उनके घर का कोई भी सदस्य कोविड-19 से संक्रमित हुआ है. इसी बीच में ऋत्विक ने अपने स्वास्थ्य को लेकर सबको अपडेट भी करवाई है.
ये भी पढ़े, काम्या पंजाबी ने रिया चक्रवर्ती को घेरे में लेते हुए कहा प्यार का झूठा दावा करती