Thu. Apr 18th, 2024

It’s All About Cinema

कंगना Ranaut ने किया ट्वीट, कहा- आ रही हूं मुंबई किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले

1 min read

कंगना रनौत अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बात बेबाक तरीके से रखने के लिए जानी जाती है. सुशांत के निधन के समय से ही कंगना रनौत काफी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. उन्होंने इस केस के जांच के दौरान कई सारी बातें मुंबई व बॉलीवुड से जुड़े सोशल मीडिया के जरिए सामने रखी. जिसमें कई लोगों ने उनके आरोप को गलत भी बताया. वही कंगना Ranaut फिर से अपने एक ट्वीट के कारण काफी चर्चा में आ गई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए मुंबई आने की बात कही है.

Ranaut filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

9 सितंबर को आ रही हूं मुंबई – कंगना

कंगना Ranaut ने ट्वीट करते हुए मुंबई आने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं देख रही हूं कि कई लोग मुझे मुंबई ना आने की धमकी दे रहे हैं. इसलिए मैंने तय किया है कि मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं मुंबई एयरपोर्ट पहुंचकर मैं टाइम पोस्ट करूंगी अगर किसी के बाप में हिम्मत है तो मुझे रोक ले. कंगना के इस ट्वीट से साफ तौर पर पता चल रहा है कि कंगना ओपन चैलेंज दे रही है. हालांकि कंगना के इस ट्वीट पर कई लोगों ने पलटवार जवाब भी दिया है.

संजय राउत ने कंगना पर साधा निशाना

कंगना के ट्वीट के बाद संजय राउत ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने लिखा मैं उनके ट्वीट पर कुछ नहीं कहूंगा ना ही उनके जैसे भाषा का इस्तेमाल करूंगा. मैं महिला का सम्मान करता हूं कंगना Ranaut ने मुंबई पुलिस का अपमान किया है जिस तरह से मुंबई पुलिस व मुंबई को लेकर वह अपनी बातें रख रही है. यह मेंटल केस है. कंगना ने बीते दिन ही कहा था कि उन्हें मुंबई में पाकिस्तान जैसा डर का अनुभव होता है. जिसके बाद कई सेलेब्रिटीज़ ने अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए उनके ट्वीट का विरोध भी किया था. जिसमें सोनू सूद, रितेश देशमुख, दीया मिर्जा, फराह खान शामिल हैं.

ये भी पढ़े NCB ने ड्रग्स मामले में सैमुअल मिरांडा को लिया हिरासत में, शोविक चक्रवर्ती से भी पूछताछ

रुमा सिंह