Kangana रनौत ने ड्रग्स मामले में बॉलीवुड पर साधा निशाना, कहा-ब्लड टेस्ट हुआ तो आएंगे कई बड़े नाम सामने
1 min readजब से सुशांत केस की जांच सीबीआई के हाथों गई है तब से कई सारे चीज़ों का खुलासा हो रहा है. सीबीआई के टीम अब तक दिवगंत सुशांत से जुड़े लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. अब मिली जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो भी सुशांत केस में अपनी पड़ताल करेगी. इसी कड़ी में बॉलीवुड की अभिनेत्री Kangana रनौत ने फिर एक बार इस जांच को लेकर बॉलीवुड पर निशाना साधा है.
कंगना का बॉलीवुड पर वार
Kangana रनौत ने अपने ट्विटर के जरिए सुशांत के मामले में हो रही नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा जांच पड़ताल का जिक्र करते हुए पूरे बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया “अगर नशीले पदार्थों पर नियंत्रण ब्यूरो ने बॉलीवुड में प्रवेश किया है, तो कई ए सूचीकर्ता सलाखों के पीछे होंगे, अगर ब्लड टेस्ट किए जाते हैं तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे. आशा है कि पीएमओ के तहत स्वच्छ भारत मिशन बॉलीवुड नामक नाली को साफ करता है”. कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए अपने साथ हुए अनुभव को भी जाहिर किया और लिखा “मैं जब तक नाबालिग थी, मेरे गुरु ने मेरे ड्रिंक्स को स्पाइक कर दिया और मुझे पुलिस में जाने से रोकने के लिए मेरे साथ छेड़खानी की, जब मैं सफल हो गई और सबसे प्रसिद्ध फिल्म पार्टियों में प्रवेश किया, तब मैं सबसे चौंकाने वाली और भयावह दुनिया के सामने आई. ड्रग्स, डीबचरी और माफिया”.
राकेश अस्थाना ने दिया बयान
नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक और आईपीएस राकेश अस्थाना जो की सीबीआई की टीम के भी एक सदस्य है उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत केस की तहकीकात को लेकर कहा है कि “हमें मंगलवार शाम को ईडी का पत्र मिला, जिसमें कहा गया कि आर्थिक पहलुओं की जांच के दौरान, उन्होंने पाया कि रिया और सुशांत को ड्रग्स की सप्लाई होती थी. एनसीबी की एक टीम अब जांच करेगी और इसमें शामिल लोगों से पूछताछ की जाएगी”. सुशांत की बहन श्वेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मजबूत रहें और लड़ें”.
ये भी पढ़े, सुशांत को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रखी पहली बार अपनी बात, कहा-वह ऐसा कैसे कर सकता है